
martyr Pankaj Kumar Tripathi
गोरखपुर/महाराजगंज. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में यूपी के महाराजगंज के पंकज त्रिपाठी भी शहीद हो गए। इनके शहीद होने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि पंकज चार दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे और देर शाम उनकी मौत की खबर मिल गई।
शहीद पंकज का चार साल का है बेटा
शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी का चार साल का एक बेटा है। पंकज त्रिपाठी महाराजगंज के हरपुरा गांव के टोला बेलहिया के रहने वाले थे। पंकज ने चार दिन पहले छुट्टी के बाद वापस ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनकी शहादत की खबर पहुंचे ही गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।
Published on:
15 Feb 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
