10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पूर्वांचल को मिलेगी बड़ी सौगात…PM करेंगे पाटलीपुत्र – गोरखपुर वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे, CRB पहुंचे गोरखपुर

गुरुवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बीस जून को पीएम नरेन्द्र मोदी पाटिलपुत्र गोरखपुर वंदे भारत का शुभांरभ करेंगे। यह पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है।

Up news, gorakhpur news, RRB
फोटो सोर्स: रेलवे X, CRB पहुंचे गोरखपुर, रेलवे स्टेशन का किए निरीक्षण

PM नरेंद्र मोदी सिवान में 20 जून को सिवान में आयोजित जनसभा से गोरखपुर-पाटलिपुत्र (पटना) वंदे भारत को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। तैयारियों का जायजा लेने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (CRB) सतीश कुमार गुरुवार सुबह गोरखपुर पहुंचें। सबसे पहले उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी 20 जून को पाटलीपुत्र गोरखपुर वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब लोमड़ी और सियार के हमले में मौत पर मिलेगा ₹4 लाख रुपए का मुआवजा

पाटलीपुत्र गोरखपुर वंदे भारत पूर्वांचल के लिए गर्व की बात

CRB ने कहा कि पाटलीपुत्र गोरखपुर वंदे भारत
पूर्वोत्तर रेलवे और यहां की जनता के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर कहा कि तेज़ी से काम किए जा रहे है। आने वाले दिनों में इसका स्वर्णिम असर देखने को मिलेगा।रेलवे की उपलब्धियों को गिनाते कहा कि रेलवे के विकास के लिए 19,858 करोड़ रुपये बजट मिला है।

देश में 1300 स्टेशनों का हो रहा है पुनर्विकास

देश भर में 1300 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें यूपी के 57 स्टेशन शामिल है।उन्होंने अमृत भरत और वंदे भारत का जिक्र करते हुए बताया कि 50 नई वंदे भारत और 100 अमृत भरत बनाया जा रहा है। जिसमें 50 वंदे भारत जल्दी रेलवे को मिल जाएगी। अमृत भारत को यात्री सुविधाओं के लिहाज से जनरल कोच और स्लीपर कोच युक्त बनाया जा रहा है।

GM और DRM कर रहे हैं बेहतर काम

उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड का प्रयास है कि हर सोसायटी की सुविधा के लिए ध्यान दे रहा है कि गोरखपुर कार्य अच्छे हो रहा तेज़ी से पुनर्विकास का काम हो रहा है रनिंग रूम का निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यहाँ सुविधाएँ काफी बेहतर हुई हैं। GM और DRM के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहे हैं।तीसरी लाइन पर उन्होंने कहा कि इसमें तेज़ी से कार्य चल रहा है उन्होंने खलीलाबाद से बहराइच के बीच चल रही रेलवे लाइन का ज़िक्र किया साथ ही सहजनवां दोहरीघाट दोहरीघाट, आनंद नगर और घुघली की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द से यह काम पूरे होंगे।