PM नरेंद्र मोदी सिवान में 20 जून को सिवान में आयोजित जनसभा से गोरखपुर-पाटलिपुत्र (पटना) वंदे भारत को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। तैयारियों का जायजा लेने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (CRB) सतीश कुमार गुरुवार सुबह गोरखपुर पहुंचें। सबसे पहले उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी 20 जून को पाटलीपुत्र गोरखपुर वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे।
CRB ने कहा कि पाटलीपुत्र गोरखपुर वंदे भारत
पूर्वोत्तर रेलवे और यहां की जनता के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर कहा कि तेज़ी से काम किए जा रहे है। आने वाले दिनों में इसका स्वर्णिम असर देखने को मिलेगा।रेलवे की उपलब्धियों को गिनाते कहा कि रेलवे के विकास के लिए 19,858 करोड़ रुपये बजट मिला है।
देश भर में 1300 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें यूपी के 57 स्टेशन शामिल है।उन्होंने अमृत भरत और वंदे भारत का जिक्र करते हुए बताया कि 50 नई वंदे भारत और 100 अमृत भरत बनाया जा रहा है। जिसमें 50 वंदे भारत जल्दी रेलवे को मिल जाएगी। अमृत भारत को यात्री सुविधाओं के लिहाज से जनरल कोच और स्लीपर कोच युक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड का प्रयास है कि हर सोसायटी की सुविधा के लिए ध्यान दे रहा है कि गोरखपुर कार्य अच्छे हो रहा तेज़ी से पुनर्विकास का काम हो रहा है रनिंग रूम का निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यहाँ सुविधाएँ काफी बेहतर हुई हैं। GM और DRM के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहे हैं।तीसरी लाइन पर उन्होंने कहा कि इसमें तेज़ी से कार्य चल रहा है उन्होंने खलीलाबाद से बहराइच के बीच चल रही रेलवे लाइन का ज़िक्र किया साथ ही सहजनवां दोहरीघाट दोहरीघाट, आनंद नगर और घुघली की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द से यह काम पूरे होंगे।
Published on:
19 Jun 2025 06:07 pm