
गोरखपुर निवासियों की कई वर्षों की चाहत अब पूरा होने वाली है, जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने डिब्रूगढ़ से छपरा-बलिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503/04) को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।बोर्ड ने शुक्रवार को एनईआर, एनआर और एनएफ रेलवे को पत्र लिखकर इस सम्बंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। रेलवे बोर्ड की इस कवायद के बाद वर्षों से गोरखपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पूरी होने जा रही है।
गोरखपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस चलाने को लेकर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस मुद्दे को कई बार संसद में उठाया। बीते दो जुलाई को भी रवि किशन ने संसद में डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी को गोरखपुर के रास्ते चलाने के लिए आवाज उठाई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने तीनों रेलवे को पत्र लिखकर रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार तीनों रेलवे को गोरखपुर के रास्ते राजधानी चलाने में कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राजधानी की सौगात गोरखपुर को मिल जाएगी।अभी छपरा-बलिया होकर जाती है नई दिल्ली वर्तमान समय में ट्रेन नम्बर (20503/04) से चलने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया होकर वाराणसी और फिर लखनऊ-कानपुर होकर नई दिल्ली चली जाती है। ऐसे में छपरा से गोरखपुर के रास्ते इसे लखनऊ तक ले जाने में दूरी तो कम होगी ही, साथ ही समय की भी बचत होगी। राजधानी की सौगात मिलने से गोरखपुर के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी।
Published on:
06 Jul 2024 07:05 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
