
अगर आप यूपी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप जा सकते हैं गोरखपुर। यहां शहर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर टूरिस्ट खूब आते हैं।
वहीं इन दिनों शहर का रामगढ़ ताल सबसे अट्रैक्टिव जगह में अपना नाम बनाया हुआ है, जहां पर लोग जाना बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही यहां पर पानी में चल रहे वोट और स्टीमर का खूब मजा लेते हैं। शाम होते ही यहां भीड़ काफी हो जाती है लोग अपने परिवार के साथ जाकर यहां एंजॉय करते हैं। गोरखपुर में यह जगह अब लोगों की पसंद बन रही हैं । वहीं दूर-दूर से लोग यहां की खूबसूरती देखने आया करते हैं।
यहां पर स्टीमर की भी व्यवस्था की गई है जिसमें मोटर बोट, शीगारा, स्पीड बोट की व्यवस्था है। मोटर बोट 50 में स्पीड बोट 80 रुपये में नदी का सैर कराएंगी। आने वाले समय में यहां और भी कई काम किए जाएंगे। जिससे पर्यटक को लुभाया जा सके।
Published on:
14 Oct 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
