25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर जा रहे हैं तो यहां जाना ना करें मिस, बोटिंग के साथ एन्जॉय करें ट्रिप

गोरखपुर में तैयार की जा रहीं टूरिस्ट अट्रैक्शन के लिए जगह। आप वीकेंड एन्जॉय करने जा सकते हैं, पर्यटन और पयटकों के लिए की जा रहीं व्यवस्थाएं।

2 min read
Google source verification
ramgarh_.jpg

अगर आप यूपी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप जा सकते हैं गोरखपुर। यहां शहर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर टूरिस्ट खूब आते हैं।

वहीं इन दिनों शहर का रामगढ़ ताल सबसे अट्रैक्टिव जगह में अपना नाम बनाया हुआ है, जहां पर लोग जाना बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही यहां पर पानी में चल रहे वोट और स्टीमर का खूब मजा लेते हैं। शाम होते ही यहां भीड़ काफी हो जाती है लोग अपने परिवार के साथ जाकर यहां एंजॉय करते हैं। गोरखपुर में यह जगह अब लोगों की पसंद बन रही हैं । वहीं दूर-दूर से लोग यहां की खूबसूरती देखने आया करते हैं।

यहां पर स्टीमर की भी व्यवस्था की गई है जिसमें मोटर बोट, शीगारा, स्पीड बोट की व्यवस्था है। मोटर बोट 50 में स्पीड बोट 80 रुपये में नदी का सैर कराएंगी। आने वाले समय में यहां और भी कई काम किए जाएंगे। जिससे पर्यटक को लुभाया जा सके।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग