23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, रवि किशन ने पूछे 474

गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने संसद में यूपी के सांसदों के एवरेज से 21 अधिक संसदीय डिबेट में हिस्सा लिया। औसत पूछे गए सवालों से 200 से अध‌िक सवाल पूछे। बाकी सांसदों ने औसतन 1 या 2 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, लेकिन रवि ने 10 पेश किए। क्षेत्र में 6 करोड़ से ज्यादा का विकास कार्य कराया। सिर्फ हाजिरी में पीछे रहे।

3 min read
Google source verification
ravikishan mp of gorakhpur

संसद में प्रश्नकाल चल रहा था अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा-हमने कलाकारों को यश भारती अवॉर्ड दिया। माननीय सांसद रवि किशन यहीं बैठे हुए हैं, इन्हें 50 हजार रुपए महीना भी दिया। बताओ, दिया कि नहीं? रवि किशन उठे, बोले- मुझे सपा या बसपा ने कभी कुछ नहीं दिया। भरी संसद में रवि ने अखिलेश का पानी उतार दिया था। वह तिलमिला कर बड़बड़ाने लगे। भिड़ंत तू- तड़ाम पर आती कि स्पीकर साहब बीच में कूद पड़े। संसद में रवि का तेवर साउथ की फिल्मों से भी ज्यादा होता है।

एक और उदाहरण…

तारीख 30 मार्च और साल 2022। रवि किशन टैक्स पेयर्स मुद्दे पर जोशीला में भाषण दे रहे थे। तभी विपक्षी सांसदों ने टीका-टिप्पणी शुरू कर दी। एक-दो बार अनसुना करने के बाद गुस्से में रवि बोले, ‘विपक्ष में बैठने के बाद आधी बुद्धि बंद हो जाती है।’

असल में रवि यानी सूर्य, यानी गर्मी ये तो रवि किशन में नेचुरल है। लेकिन थोड़ी आग उन्हें गोरखपुर सीट से भी मिली है। ये वही सीट है जहां से योगी आदित्यनाथ 5 बार लगातार सांसद रहे हैं। कल को योगी को फिर लोकसभा जाना हुआ तो शायद यहीं जाएंगे। अब भी वह इसी लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर सदर से विधायक हैं। लिहाजा यह सीट, हॉट सीट तो रहेगी।


वर्किंग वीमेन, गोरखपुर से दिल्ली के लिए वंदेभारत ट्रेन सहित गोरखपुर में IIM खोलने के डिबेट में लिया हिस्सा…

-गोरखपुर में ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ यानी IIM खोलने की मांग
-ट्रेनों में सनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ की व्यवस्था
-स्पोर्ट्स फैसिलिटी को अपग्रेड करने लिए
-गोरखपुर में कैंसर हॉस्पिटल खोलने के लिए
-गोरखपुर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी खोलने के लिए
-वर्किंग वीमेन के लिए गोरखपुर में हॉस्टल की सुविधा

रवि किशन ने वर्ल्ड बैंक से स्कूली शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, गोरखपुर में नेशनल यूनिवर्सिटी और यूरिया के डिमांड और मजदूरों के पलायन जैसे जरूरी सवाल पूछे हैं।


रवि किशन के पूछे हुए कुछ खास सवाल-

-वर्ल्ड बैंक से स्कूली शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता - 2023
-नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 2023
-गोरखपुर-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस
-मेट्रो सिटी की तरफ मजदूरों का पलायन - 2020
-खेती-किसानी के लिए यूरिया खाद की डिमांड- 2022

रवि किशन भोजपुरी, बॉलीवुड, ओटीटी से लेकर साउथ तक का सिनेमा करते हैं। बीते साल में उनकी 3 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई हैं।

प्राइवेट मेंबर बिल एक विशेषाधिकार है। इस अधिकार के तहत सांसद संसद में अपने विवेक से एक प्राइवेट बिल लेकर आते हैं। हालांकि शर्त यह है कि वही सांसद इस बिल को पेश कर सकते हैं जिनके पास कोई मंत्री पद नहीं है।अब रवि किशन ने जो प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए उनमें सेबसे अहम-

-सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी बिल 2023
-गौकशी बैन बिल 2019
-जनसंख्या नियंत्रण बिल 2019

यह भी पढ़ेंः

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, सोनिया ने पूछा 0

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः वरुण गांधी ने सवाल तो पूछे, पर डिबेट से बचते रहे पीलीभीत सांसद

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः 10 साल में 43 बार वाराणसी गए सांसद नरेंद्र मोदी, पहली वंदे भारत वाराणसी को सौंपी

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में ऑलराउंडर लेकिन एक ‘गलती’ और कटा राजेंद्र अग्रवाल का टिकट

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग