29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविकिशन पहुंचे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे उपेंद्र दत्त के घर, बांह पकड़कर उनको लाया रोड शो में

BJP

2 min read
Google source verification
Upendra dutt and ravi kishan

यूपी में भाजपा प्रत्याशी ने कहा, जिंदगी झंड़ बा फिर भी घमंड बा

गोरखपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता व बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन के रोड शो से टिकट के अधिकतर दावेदारों ने दूरी बनाए रखी। उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे उपेंद्र दत्त शुक्ल भी किन्हीं कारणों से रोड शो का हिस्सा नहीं बनने का निर्णय लिया था। हालांकि, रोड शो के दौरान रविकिशन जब बेतियाहाता पहुंचे तो किसी ने बताया कि उपेंद्र दत्त का घर यहीं पास ही है। तो रविकिशन उनके घर पहुंच गए। उन्होंने बांह पकड़कर शुक्ल को अपने साथ लाया। इसके बाद वह रोड में शामिल हुए।

भीड़ आर्इ लेकिन उम्मीद के अनुरूप नहीं

सदर लोकसभा सीट पर भाजपा के घोषित उम्मीदवार रविकिशन गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। फिल्म अभिनेता रविकिशन को देखने के लिए शहर के हर गली-कूचे से लोग पहुंचे। फिर भी आशानुरूप भीड़ रोड शो में जुटार्इ नहीं जा सकी। निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से गोरखपुर पहुंचे भोजपुरिया फिल्म स्आर रविकिशन ने जगह जगह अपने प्रसिद्ध डायलाग बोलकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी व गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से और जनता के सहयोग से चुनाव जीतेंगे। पूरे देश में मोदी के नाम की सूनामी चल रही है। उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष अपने फेमस डाॅयलाग से किया। कहा, ‘जिंदगी झंड़ बा, फिर भी घमंड बा।’ ‘केहू नाही बा टक्कर में।’

गोरखनाथ मंदिर में लिया आशीर्वाद
मशहूर एक्टर रविकिशन गुरुवार को गोरखपुर की सीमा में इंट्री कर गए। शहर के नौसड़ में कार्यकर्ताओं ने सिने अभिनेता का स्वागत किया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं का काफिला आगे बढ़ने लगा। जगह जगह भीड़ रविकिशन को देखने और सुनने के लिए उमड़ी। जगह जगह भाजपा कार्यकर्ता भी टोलियों में फिल्म अभिनेता का स्वागत करते रहे। लोगों को जगह जगह रविकिशन अपने भोजपुरिया फिल्मी अंदाज में संबोधित भी करते रहे। ट्रांसपोर्ट नगर से होकर विभिन्न मार्गाें से यह काफिला कई घंटों में गोलघर काली मंदिर पहुंचा। यहां प्रत्याशी के स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया है।
स्वागत समारोह के बाद काफिला गोरखनाथ मंदिर पहुंचा। वहां रविकिशन गोरखनाथ मंदिर में मत्था टेका। पूजा करने के बाद वह पार्टी कार्यालय के लिए निकले। पार्टी कार्यालय में स्वागत व परिचय समारोह का आयोजन किया गया।

कैमरा लेकर दिखाया कि लोगों की सूनामी है उनके समर्थन में

रोड शो के दौरान अपने अंदाज में दिखे रवि किशन सवालों का जवाब भी दे रहे थे। एक कैमरा लेकर उन्होेंने कहा कि दूर दूर तक लोगों की सूनामी दिख रही है। यह मोदीजी की सूनामी है। इसमें विरोधियों का पता नहीं चलेगा।

Story Loader