
Gorakhpur Regional Stadium
Gorakhpur में CM Yogi Adityanath के निर्देश पर गोरखपुर रीजनल स्टेडियम का रूप बदलने जा रहा है। इसका स्वरूप लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम के जैसा हाइटेक होने जा रहा है। यहां ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे रात में भी फुटबाल और हॉकी के मैच हो सकेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल रीजनल स्टेडियम तैयार कराने की तैयारियों में जुट गए हैं।
16 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में रीजनल स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच से ही चारों तरफ निगाह दौड़ाकर स्टेडियम में बैठने के स्थान, ग्राउंड आदि का अवलोकन किया। मंच पर मौजूद एसीएस खेल को मौके पर ही स्टेडियम को हाइटेक करने की दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
एसीएस खेल नवनीत सहगल ने बताया, “मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोरखपुर रीजनल स्टेडियम में चारों ओर बैठने की व्यवस्था लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम की तरह की जाएगी। इसके साथ ही तमाम अन्य खेल सुविधाओं के विकास के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा।”
रीजनल स्टेडियम को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा- नवनीत
नवनीत ने सहगल आगे बताया, “गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। यहां खिलाड़ियों को सुविधा देने के साथ दर्शकों की सहूलियत का भी ध्यान रखा जाएगा। आने वाले समय में यहां दिन ही नहीं, रात में भी प्रतियोगिताएं हो सकेंगी।"
मुख्यमंत्री की सहमति से कुछ फेरबदल भी किए जा सकते हैं- नवनीत
उन्होंने आगे बताया, “उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने करीब 50 करोड़ रुपए खर्च का खाका तैयार किया है। आकलन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की सहमति से कुछ फेरबदल भी किए जा सकते हैं। फिलहाल रीजनल स्टेडियम को उच्चीकृत करने के लिए जो प्रारंभिक एस्टीमेट बनाया गया है। उसके अनुसार काम हुआ तो स्टेडियम का स्वरूप बदल जाएगा।”
नवनीत सहगल ने बताया, “मुख्यमंत्री के सुझाव पर इसमें कुछ नए प्रावधान भी शामिल किए जा रहे हैं। रात में भी हॉकी-फुटबाल आदि के मैच आयोजित करने के लिए फ्लड लाइट भी लगवाई जाएगी। मैदान को और 'ग्रासी' बनाया जाएगा। पैविलियन में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था होगी।”
नवनीत सहगल ने बताया, “टेबल टेनिस हाल, 4 टॉयलेट ब्लॉक, 2 पैविलियन टॉयलेट, दो बॉक्सिंग रिंग, वीआईपी लाउंज, स्विमिंग पुल, वार्मअप पुल, रिसेप्शन और चेंजिंग एरिया, स्विमिंग पुल सिटिंग एरिया, जिम्नास्टिक हाल, वेट लिफ्टिंग हाल, एथलेटिक ट्रैक, 2420 सिटिंग चेयर की व्यवस्था होगी।
Updated on:
18 Feb 2023 08:21 pm
Published on:
18 Feb 2023 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
