8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीनियर सिटीजन महिलाओं को खास सुविधा देने की तैयारी में रोडवेज,जल्द मिलेगा लाभ

गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने सीनियर महिलाओं को बस में फ्री सेवा देने संबंधी योजना पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। जल्द ही यह सेवा शुरु कर दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
bus_rodays_33_3.jpg


उत्तर प्रदेश सरकार सीनियर सिटीजन महिलाओं को खास सुविधा देने की तैयारी में है। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता की है। जल्द ही सीनियर महिलाओं को रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसकी योजना तैयार की जा रही है। साथ ही कमिश्नर ने बसों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।


मुफ्त सफर के लिए करना होगा ये

इस योजना में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त बस सफर कराने के निर्देश हैं। मुफ्त सफर कराने पर सरकार से प्रतिपूर्ति हासिल करने का भी सुझाव तैयार किया गया है। इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में प्रति माह 99 रुपए का भुगतान किये जाने पर उस महीने में जितनी बार चाहे बस सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें, कि यूपी परिवहन निगम ने राजस्थान की तर्ज पर यह मुफ्त बस सफर की तैयारी शुरू की है।

एसी बस में भी मिलेगी सुविधा
जानकारी के लिए बता दें, बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस सेवा साधारण बस ही नहीं बल्कि एसी बसों में भी मिलेगी। इसका मतलब है, कि बुजुर्ग महिलाएं वोल्वो, जनरथ, महिला स्पेशल, पिंक स्पेशल, शताब्दी में भी सफर कर सकेंगी। बुजुर्गों को बस अड्डे पर अन्य सहूलियत भी उपलब्ध होंगी

राजस्थान में पहले से लागू है ये व्यवस्था

राजस्थान में यह व्यवस्था पहले से लागू है। वहां के तर्ज पर ही यूपी में मुफ्त यात्रा की तैयारी की जा रही है। कुछ समय पहले ही प्रमुख सचिव परिवहन ने इसे लेकर मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रदेश भर से सर्वे कराते हुए डाटा देने को कहा गया। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या के लिए समाज कल्याण विभाग से पैसा उसका विवरण भी मंगाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग