27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाढ़ से निपटने के लिए सदर तहसील प्रशासन सतर्क, SDM सदर ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जिले में हो रही लगातार बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस क्रम में सदर तहसील में SDM सदर ने आवश्यक बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur, flood

फोटो सोर्स: पत्रिका, बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों ने दिए निर्देश

गोरखपुर जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में लगातार हो रही बारिश तथा राप्ती नदी और रोहणी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सदर तहसील सभागार में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने नायब तहसीलदार कानूनगो, लेखपाल के साथ बैठक किए।

नदियों के जलस्तर पर रखें नजर

जिले में लगातार बारिश होने से नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप से नजर बनाये रखने की जरूरत है।

बाढ़ से निपटने के लिए रखें हर संभव तैयारी

SDM ने तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लगातार निरीक्षण करने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के राहत एवं बचाव के लिए उपयोगी आवश्यक सामग्री यथा पॉलिथीन सीट्स, सरकारी एवं निजी नावों, लाइफ जैकेट मोटर बोट, मोटर एम्बुलेंस आदि पर्याप्त मात्रा में भंडारण में उपलब्ध सामग्री का सत्यापन कराने,बाढ़ राहत शिविर एवं बाढ़ राहत आश्रय स्थल का मरम्मती एवं साफ-सफाई कराते हुए उक्त स्थल पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, लाइटिंग आदि सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में पशु चारा का भंडारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम एक्टीव मोड में रहे।

दवाओं का हो उचित भंडारण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी प्रकार के आवश्यक दवाईयां जैसे सर्पदंश की दवा, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस घोल के पैकेट, हैलोजन टेबलेट, एंटी रेबीज की सुईया, एंटीबायोटिक दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर आदि स्टोर में भंडारित कराने का निर्देश दिया

फसलों के क्षति को हो मुआयना

बाढ़ की स्थिति में उत्पन्न होने पर किसानों के फसल क्षति का स-समय मुआवजे का भुगतान कराने, नावों का परिचालन आपदा विभाग के एसओपी के अनुसार तथा नाव पर ओवरलैंडिंग जैसी समस्या उत्पन्न न हो इनको विशेष ध्यान में रखने का आदेश दिया गया। बैठक में नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।