15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गोरखपुर-पटना के बीच दौड़ती दिखेगी केसरिया रंग की वंदेभारत, मुजफ्फरपुर की राह होगी आसान

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा गोरखपुर से पटना के बीच नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। यह अब मूर्त रूप लेने जा रहा है, यह वंदेभारत ट्रेन पूरी तरह से केसरियामय रहेगी।

Up news, train cancelled, gorakhpur, patna
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर से पटना के बीच चलेगी केसरिया रंग की वंदेभारत, मुजफ्फरपुर की राह होगी आसान

गोरखपुर-पटना के बीच जल्द ही केसरिया रंग की सेमी हाइस्पीड वंदेभारत ट्रैक पर दौड़ेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक लखनऊ से देहरादून के बीच चल रही 8 कोच वाली केसरिया रंग की वंदे भारत की रेक को गोरखपुर लाने की तैयारी कर रही है। 8 कोच की नीली पट्टी वाली सफेद रंग की गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत की खाली रेक को लखनऊ भेजने की योजना है। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के संबंधित विभागों के अधिकारियों के बीच विमर्श चल रहा है।20 जून से गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है।गोरखपुर और बेतिया दौर पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर-पटना नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: अगले सात दिन मौसम रहेगा बेहाल: आंधी-बारिश के साथ उमस और लू की दोहरी मार

गोरखपुर-पटना वंदे भारत से आसान होगी मुजफ्फरपुर और पटना की राह

पटना में आयोजित उद्घाटन समारोह में नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई जाएगी। वंदे भारत के चलने से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर और पटना की राह आसान हो जाएगी। गोरखपुर-पटना वंदे भारत गोरखपुर-बेतिया-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर-पटना रेलमार्ग पर चलाई जानी है, जो गोरखपुर से सुबह छह बजे से चलकर रात को साढ़े नौ बजे तक वापस गोरखपुर आ जाएगी। दरअसल, 22549/22550 नंबर की आठ कोच वाली गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत आठ जून से 16 कोच की रेक से चलने लगी है। ऐसे में आठ कोच वाली रेक खाली हो गई है।इसे लखनऊ भेज दिया जाएगा।