24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपाइयों ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा आजम खां और उनके परिवार…

आरोप बिजली के दामों में भारी इजाफा कर जनता पर अतिरिक्त बोझ महंगाई पर लगाम कसने में नाकाम है यूपी सरकार बेरोजगारी चरम पर, सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी

less than 1 minute read
Google source verification
सपाइयों ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा आजम खां और उनके परिवार...

सपाइयों ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा आजम खां और उनके परिवार...

भाजपा सरकार की फेल नीतियों से बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार सहित किसानों-बेरोजगारों के मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर मंगलवार को सपाइयों ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। धरनारत सपाइयों का कहना था कि भाजपा सरकार विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को फर्जी तरीके से फंसा रही है। बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं लेकिन सरकार उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है। सपाइयों का कहना था कि सपा नेता आजम खां व उनके जौहर विश्वविद्यालय पर सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है।

Read this also: पूर्वांचल के गन्ना किसानों के लिए बुरी खबर, तेजी से पसर रहा कैंसर, 30 फीसदी तक फसल बर्बाद

पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर सदर तहसील मुख्यालय केे साथ जिले की हर तहसील मुख्यालय पर सपाइयों ने धरना दिया। गोरखपुर सदर तहसील पर धरना देने के लिए सपाई पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में मुख्यालय पर पहुंचे।
Read this also: घर बैठे पा सकते हैं छह हजार रुपये, जानिए कैसे

जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि सरकार ने बिजली की दरों में भारी इजाफा किया है। ट्रैफिक सुधार के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को सरकार लूट रही है। यह सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। बदले की भावना से आजम खां और उनके परिवार पर लगातार फर्जी मुकदमें लादे जा रहे हैं। विकास के नाम पर केवल बयानबाजी किया जा रहा है। महंगाई बेकाबू होती जा रही है। बेरोजगारी चरम पर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बलात्कार, हत्या, लूट की घटनाएं थम नहीं रही है। अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय है। सपाइयों ने कहा कि भाजपा सरकार इंसाफ की आवाज दबा रही है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग