
SBI Yono app
गोरखपुर। भारतीय स्टेट बैंक में अगर आप खाता खोलना चाहते, कोई बैंकिंग सुविधा या पालिसी चाहते तो बैंक का योनो एप्प (YONO) आपके लिए कारगर है। घरबैठे इससे आप खाता खोल सकते या अन्य सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक धर्मशाला बाजार के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार वर्मा इस एप्प के बारे में बताते हैं कि इस एप्प से सभी बैंकिंग काम घर बैठे की जा सकती है।
ऑनलाइन ही खाता खोल सकते
उन्होंने बताया की ग्राहक अपने मोबाइल पर इस एप के माध्यम से खाता खोलने के लिए फार्म डाउनलोड कर के सभी सूचनाएं दर्ज करेंगे तथा अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड से जोडे़गे। शाखा प्रबंधक आनलाइन इसे डाउनलोड कर के तो सभी-सभी सूचनाओं का सत्यापन हो जायेगा उस पर ग्राहक संख्या दे दी जायेगी। इसी प्रकार मुचुअल फंड एवं वाहन कीमत आदि का फार्म भरकर आधार कार्ड पर पैनकार्ड से जोड़ने पर बैंक आनलाइन प्रोसेस करेगा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पेपर लेस बैंकिंग की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि YONO का मतलब यू ओनली नीड वन एप्प है। अर्थात यदि आप एक एप का प्रयेाग करें तो बैकं की सभी सुविधा आप घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
नो क्यू भी है आपके लिए मददगार
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार एक दूसरा ऐप एसबीआई नो क्यू का प्रयेाग करके आप बैंक में लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े होने की जहमत से बच सकते है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैक में टोकन मशीन लगी है। यदि कोई ग्राहक काउन्टर पर कोई सुविधा जैसे पैसा निकालना, जमा करना या अन्य कार्य से आना चाहता है तो अपने मोबाइल से ही टोकन नम्बर इस एप का उपयोग करके टोकन नम्बर प्राप्त कर सकते है और टोकन नम्बर के अनुसार बैंक आकर काउन्टर पर सेवा ले सकता है। उन्होंने बताया कि बैंक में ये दोनो एप की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इसका आशय यह है कि बैक शाखा में अब काउन्टर पर लाइन नही लगती है और लोग अपना काम कराकर तुरन्त वापस हो जाते है।
Published on:
13 Dec 2017 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
