अध्यक्षता करते हुए नसीम अशराफ ने कहा कि यह देश को असल मुद्दों से भटकाने की साजिश, चुनावी चाल है और सरकार का खोखला प्रोपगंडा हैं। इसे मुसलमान और सेकुलर लोग कभी कामयाब नहीं होने देंगे। संचालन आर्गनाईजेशन के गोरखपुर शाखा के अध्यक्ष मोहम्मद राफे ने किया। इस दौरान औसाफ अहमद, डा. अब्दुल वली, इंजीनियर अब्दुर्रब , फैजान सरवर, समीर अहमद, अशफाक अहमद समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।