8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पकड़ ली जरायम की दुनिया, इस तरह हुआ…

एनकाउंटर एट गोरखपुर

less than 1 minute read
Google source verification
Firing in pratapgarh

प्रतापगढ़ में गोलीबारी

गोरखपुर के बड़हलगंज में पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामिया राजन तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए इनामिया को दबोचते समय एक सिपाही को भी गोली लगी है। फायरिंग में बदमाश भी घायल हुआ है।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला इनामी राजन तिवारी हत्या के प्रयास के मामले में बांछित चल रहा था। उस पर पिता-पुत्र के हत्या के प्रयास का केस दर्ज था। पुलिस के अनुसार राजन तिवारी के पिता की हत्या कुछ सालों पहले कर दी गई थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसने बेदौली के रहने वाले रंजीत उर्फ बड़काने तिवारी, संतोष एव अभिनव को गोली मारी थी। 18 जून को हुई इस वारदात के बाद एक पुलिस मुठभेड़ में राजन पर आरोप था कि उसने पुलिसवालों पर भी गोली चलाई थी।
फरार चल रहे राजन को पकड़ने के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयासरत थी। एसएसपी ने बताया कि कैंपियरगंज के पनियरा से सटे उसके होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मुठभेड़ के दौरान उसने सर्विलांस के एक सिपाही पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई पर पुलिस ने गोली चलाई जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के साथ इलाज में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार राजन तिवारी के पास से तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा व एक कट्टा बरामद हुआ है।
इस मुठभेड़ में घायल सिपाही मनोज चैरसिया को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग