गोरखपुर

गोरखपुर से देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं से सुरक्षित यात्रा की अपील

श्रावण मास में गोरखपुर रेलवे भी श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा देने में लगी है। इस कड़ी में स्पेशल ट्रेनों चलाई जा रही है। रेलवे ने प्रत्येक श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे श्रद्धा में होश न खाएं, सुरक्षित यात्रा करें।

2 min read
Jul 15, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, शिवभक्तों की सुविधा जे लिए देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर रेलवे ने श्रावण मास में शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। गोरखपुर होकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि कांवड़ यात्रियों की यात्रा सरल और सुरक्षित हो।रेलवे प्रशासन के मुताबिक 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होते हुए देवघर के लिए 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

UP News: यहां तो बंद होने के बाद भी चल रहे 2 हजार के नोट, 16 सौ तक में बदले जाते, जांच के दौरान खुली पोल

सुरक्षित यात्रा की कांवड़ियों से रेलवे ने की अपील

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। कांवड़ यात्रियों के लिए स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल, खानपान और विश्राम की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गाड़ियों में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा कर बारी बारी से प्रवेश दिया जा रहा है जिससे कि किसी भी स्थिति में भगदड़ आदि न मचे। ट्रेनों की समय स्थिति और प्लेटफॉर्म पर आने की जानकारी डिजिटल ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार दी जा रही है। प्रमुख स्टेशनों पर 24 घंटे पूछताछ केंद्र चालू रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं में किसी भी प्रकार की उहापोह न मचे।

श्रद्धालुओं से रेलवे ने की सुरक्षित यात्रा की अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर में नियमों का पालन करें। प्लेटफॉर्म बदलने के लिए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग करें। ट्रेन के पायदान, कपलिंग या छत पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इससे बचें। रेलवे ने यह भी कहा है कि रेल लाइन पर न चलें और न ही वहां भीड़ लगाएं। लाइन पार करने के लिए समपार फाटक, रोड ओवरब्रिज या अंडरपास का ही प्रयोग करें। समपार फाटक बंद हो तो जबरदस्ती न करें और गेटमैन पर दबाव न बनाएं। रेलवे ने श्रवण मास में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है जिससे कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।

ये भी पढ़ें

Crime: लखनऊ में अपार्टमेंट से मासूम का शव बरामद, माता-पिता हिरासत में, इलाके में फैली दहशत

Also Read
View All

अगली खबर