
Vande Bharat Express Stones Pelted: SSP ने कहा कि गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले मुन्नू और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले को लेकर SSP ने बताया कि आरपीएफ ने हमें जानकारी दी थी कि सोहावल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर गई और पता चला कि 9 जुलाई को ट्रेन ने मुन्नू पासवान नामक व्यक्ति की छह बकरियों को कुचल दिया था। इसलिए गुस्से में आकर मुन्नू और उसके दो बेटों अजय और विजय ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।
एसएसपी ने कहा गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले मुन्नू और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस पथराव की वजह से ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं, वहीं पथराव होने पर यात्री भी डर गए थे। इसके साथ ही ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश में चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (22549) गोरखपुर से सुबह 6.05 पर चलती और यह ट्रेन सहजनवा, खलीलाबाद, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बारबंकी होते हुए लखनऊ जंक्शन पर सुबह 10.20 पर पहुंचती है।
इस दौरान यह ट्रेन 299 किलोमीटर की दूरी तय करती है। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक इस ट्रेन के किराये की बात करें तो चेयर कार का किराया 1005 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1755 रुपये है। इस किराये में कैटरिंग चार्ज, रिजर्वेशन चार्ज और सुपर फास्ट चार्ज और जीएसटी भी शामिल है।
Published on:
11 Jul 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
