25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में छात्रों से भरी बस खाई में पलटी, एक की मौत, 4 बच्चे घायल

खाई में बस पलटने से करीब 4 बच्चे घायल हो गए। बस का ड्राइवर धर्मेद्र यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bus.jpg

गोरखपुर में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। बस छात्रों को देवरिया से गोरखपुर पिकनिक मनाने के लिए जा रही थी। रास्ते में एक साइकिल वाला आ गया। उसके बचाने के प्रयास में बस खाई में पलट गई। बस में बैठे 4 छात्र घायल हो गए। साइकिल सवार की मौके पर मौत पर हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना खोराबार इलाके के NH-28 फोरलेन पर रघुनाथपुर गांव के पास हुई है।

यह भी पढ़ें: 'पठान' विवाद: अलिखेश ने की गेरुआ लंगोट पहने हुए पहलवानों की फोटो शेयर
गोरखनाथ मंदिर और रामगढ़ताल देखने जा रहे थे छात्र

देवरिया के नारायणपुर बंजरिया के ड्रीम डिफेंस सोनिया एकेडमी की बस थी। रविवार को ये बस 62 बच्चे और शिक्षिकाओं को लेकर गोरखपुर के लिए निकली। गोरखपुर में बच्चों को गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ताल और चिड़िया घर देखना था। स्थानीय लोगों ने दौड़कर बस से बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में साइकिल सवार तिलकधारी की मौत हो गई। वह खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला खाले टोला के रहने वाला था।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि देवरिया से एक बस गोरखपुर स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी। जिसमें 55 बच्चे सवार रहे थे। घायलों छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । जिन छात्रों को चेट नहीं लगी थी, उन्हें घर भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग