21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर स्वक्षता में न हो कोई चूक

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम 4:30 बजे गोरखपुर पहुंच गए। हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री सीधे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए उन्होंने आयुष विवि का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। सीएम ने भटहट ब्लाक के पिपरी में राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन की तैयारियों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था कर मिसाल प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें: बरेली में राष्ट्रपति दौरे को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, 30 जून को सुबह 4 से शाम 4 बजे तक इन रास्तों पर वाहनों की नो-एंट्री

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण

पिपरी में बने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु एक जुलाई को करेंगी। मुख्यमंत्री ने वहा पर कार्यकम के लिये बन रहे पंडाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारीगण और आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति, ने उन्हें लोकार्पण समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रपति की फ्लीट रूट, राष्ट्रपति के हाथों होने वाले पौधरोपण के स्थल, स्वीस कॉटेज/सेफ हाउस, मुख्य मंच, दर्शक दीर्घा आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सुरक्षा, लोगों की सुविधा और स्वच्छता को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कुलपति और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे राष्ट्रपति के अवलोकन के लिए आयुष विश्वविद्यालय का एक मॉडल भी बनवाएं। इसमें अकादमिक भवन, ओपीडी, आईपीडी, ओटी, पंचकर्म केंद्र आदि सभी क्षेत्र और विशेषताएं प्रदर्शित की जाएं।

महामहिम के आने की तैयारियों का सीएम किए निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने आयुष विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति के आगमन से जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने कहा कि लोकार्पण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल सहित पूरे परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहीं भी गंदगी दिखी तो जवाबदेही तय की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रसाधन और पार्किंग की व्यवस्था को भी बेहतरीन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों हर्बल प्लांट रोपित कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश का आयुष विश्वविद्यालय है इसलिए इसके नाम के साथ उत्तर प्रदेश जरूर लिखा जाए।

बैठक में रही इनकी उपस्थिति

इस अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. रामचंद्र रेड्डी, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक महेंद्रपाल सिंह, एडीजी डॉ. केएस प्रताप, मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी एस. चनप्पा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी सहित प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण व संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग