21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में राष्ट्रपति दौरे को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, 30 जून को सुबह 4 से शाम 4 बजे तक इन रास्तों पर वाहनों की नो-एंट्री

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। सोमवार को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर कई इलाकों में रोक लगाई गई है।

2 min read
Google source verification

बरेली। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। सोमवार को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर कई इलाकों में रोक लगाई गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई खलल न आए और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनी रहे। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि जिन इलाकों में राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां आम वाहनों की आवाजाही को सीमित किया गया है। विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी रोड, गांधी उद्यान और महादेव पुल से ट्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर और आईवीआरआई की तरफ किसी भी भारी वाहन या रोडवेज बस को जाने की इजाजत नहीं होगी।

इन रास्तों से गुजरेंगे भारी वाहन

बड़ा बाईपास से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन अब विलवा, विलयधाम और नवदिया झादा होते हुए इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे। रोडवेज बसें सेटेलाइट बस स्टैंड तक ही जाएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी। दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाली बसें किला पुल, चौपला चौराहा और पुराने बस अड्डे तक पहुंचेंगी।

सुबह 8 बजे से हल्के वाहनों पर भी रोक

सुबह 8 बजे से कार, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों को बैरियर-2 से डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा, नैनीताल रोड या आईवीआरआई की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। जो वाहन बैरियर-2 से शहर में आना चाहते हैं, उन्हें 100 फुटा, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर और सेटेलाइट होते हुए भेजा जाएगा।

इन रास्तों निकाले जाएंगे ऑटो और ई-रिक्शा

इज्जतनगर तिराहे से आईवीआरआई की ओर जाने वाले ऑटो-ई रिक्शा कुदेशिया पुल और अंडरपास से होकर राजेन्द्र नगर के रास्ते आ-जा सकेंगे। गांधी उद्यान से डेलापीर जाने वालों को संजय नगर, सलेक्शन पॉइंट, डीडीपुरम और राजेन्द्र नगर से होकर भेजा जाएगा। डेलापीर से आईवीआरआई जाने वाले वाहन झुलेलाल द्वार से राजेन्द्र नगर होते हुए कुदेशिया अंडरपास के रास्ते आगे बढ़ सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग