17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तान के इशारे पर दिन में करते थे रेकी, रात से चोरी

पुलिस ने इस गिरोह के पास से बरामद किया करीब चार लाख का सामान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Aug 22, 2016

police arrested thieves

police arrested thieves

गोरखपुर
. शहर में चोरियों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ने का दावा किया है। सरगना के साथ पकडे गए तीन अन्य चोर एटीएम काटने का प्लान बना रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से पुलिस को करीब चार लाख रुपये कीमत के सामान मिले हैं।


पुलिस के अनुसार, सुल्तान ने चोरी के लिए आठ सदस्यों का गैंग बनाया था। अपने गैंग में वह लगातार नए सदस्यों को जोड़ रहा था। नए जुड़ने वाले सदस्यों से वह चोरी करने वाली जगह की रेकी करवाता था। ये लोग दिन में रेकी कर दुकान या किसी के मकान की पहचान करते और रात में पूरा गिरोह मिलकर चोरी करता।


चोरी का माल छिपाने के लिए गैंग ने बेलीपार के हरैया में किराये का एक कमरा लिया था। पुलिस की गिरफ्त में आया सरगना सुल्तान शहर के कांशीराम आवास में रहता है और पिछले दो सालों से गिरोह बना बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने 10 बड़ी चोरियों का इस गिरोह के पकडे जाने पर खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें

image