
शनिवार की देर रात गुलरिहा स्थित शिवपुर सहबाजगंज के बाल सुधार गृह से तीन बाल अपचारी फरार हो गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। तीनों देवरिया, चौरी चौरा और तिवारीपुर इलाके के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात किसी बात को लेकर तीनों बाल अपचारियों ने रात में मारपीट की थी। इसके बाद तीनों बाल सुधार गृह के छत के रास्ते भाग गए। हालांकि, सुबह तिवारीपुर पुलिस ने दो बाल अपचारियों को पकड़ लिया। तीसरे बाल अपचारी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।
बता दें कि अभी तक बाल सुधार गृह सूर्य विहार कॉलोनी में चल रहा था। अभी 4 दिन पहले इसे यहां से गुलरिहा स्थित शिवपुर सहबाजगंज शिफ्ट कर दिया गया। जहां 200 से अधिक बाल अपचारियों को रखा गया है। लेकिन, यहां सुधार गृह को शिफ्ट करने से पहले किसी तरह के सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। यही वजह है कि यहां पहुंचने के साथ ही बाल अपचारियों ने यहां से भागने का प्लान तैयार कर लिया।शनिवार की देर रात पहले तीनों ने आपस में मारपीट की और फिर तीनों छत के रास्ते वहां से भाग निकले।
Published on:
17 Nov 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
