गोरखपुर

झारखंड का यह शातिर छोटू…पलक झपकते ही अपने शिकार को लगा देता था ठिकाने, खुलासा सुन हैरान हुई पब्लिक

गोरखपुर के झूंगिया चुंगी पर सुबह लगने वाले बाजार में आए दिन मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी आज एक लगभग 8 साल का लड़का मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया पूछने पर उसने बताया की वह झारखंड का रहने वाला है और उसके साथ उसके गिरोह में दो लोग और हैं |

2 min read
Jul 17, 2025
फोटो सोर्स : पत्रिका, गोरखपुर में मेबाइल चोरी कर रहे मासूम बच्चों के गैंग का खुलासा

गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के झूंगिया बाजार में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भीड़ ने एक आठ साल के मासूम बच्चे को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसे सुन पुलिस और स्थानीय जनता सकते में आ गई। मासूम ने बताता कि वह झारखंड से आए एक संगठित चोर करने वाले गिरोह का हिस्सा है, जो गोरखपुर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

ये भी पढ़ें

ब्लॉक मुख्यालय पर तड़तड़ाई गोलियां, प्रधान पुत्र को हमलावरों ने दौड़ा कर मारी गोली…ब्लॉक परिसर में दहशत

मोबाइल चोरी के दौरान दबोचा गया मासूम, पुलिस को दिया चौंकाने वाली जानकारी

मासूम ने बताया कि गिरोह में दो अन्य बड़े सदस्य शामिल हैं, जो भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करवाते हैं। बच्चे को बाजार की भीड़ में मोबाइल चुराने का काम सौंपा जाता है, जिसके बाद चुराया गया सामान तुरंत गिरोह के अन्य सदस्यों को सौंप दिया जाता है। इसके बदले बच्चे को खाना और थोड़े पैसे दिए जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, झारखंड से आए ऐसे कई गिरोह पूर्वांचल के कई शहरों में सक्रिय है। ये गिरोह छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, ताकि पकड़े जाने पर उनके बच्चे होने का फायदा उठाते हुए आसानी से कानूनी दांवपेच से बाहर रहा जा सके। कई बार ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है लेकिन फिर अलग अलग गिरोह शामिल हो जाते और बाजारों, भीड़भाड़ वाले जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

मासूम के आकाओं की तलाश कर रही है पुलिस

पुलिस ने मासूम बच्चे को अपने संरक्षण में के लिया है और उसकी निशानदेही पर उसके आकाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस बाबत गुलरिया थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के बयान के आधार पर गिरोह के ठिकानों की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन गिरोहों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Azamgarh News: अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव पति गायब, इलाके में फैली सनसनी

Also Read
View All

अगली खबर