
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस जुटे लोग फोटो सोर्स पुलिस के ट्विटर अकाउंट से
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गांगी नदी के किनारे एक महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव के पास की है। जहां पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में बुधवार को कपसेठा गांव के पास गांगी नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में शव की पहचान चेवार पूरब गांव की रहने वाली 37 वर्षीय प्रमिला पत्नी भानु के रूप में हुई। बताया गया कि महिला दो दिन पहले से लापता थी। जबकि उसका पति भानु भी मंगलवार की रात से गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के शरीर पर आंशिक कपड़े थे। जिससे किसी वारदात की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है। पुलिस प्रमिला के पति की तलाश में जुटी है। प्रमिला के ससुर रामलाल ने बताया कि उसका विवाह जौनपुर जिले के बर्दिया गांव की प्रमिला से हुआ था। जिसे दो बेटियां हैं। जिनकी उम्र क्रमश: चार और छह साल है।
आजमगढ़ एसपी ने बताया कि गांगी नदी पुलिया के पास महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके का निरीक्षण किया है। मृतका की पहचान हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Jul 2025 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
