
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में बीते 24 घंटों में एक-एक कर तीन हत्याओं ने सनसनी मचा दी। माघ की रात में तीन-तीन हत्याओं की सूचना ने पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया।
हत्या के तीनों मामले में हत्यारोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं।
इलेक्ट्रिशियन की हत्या कर फेंकी गई लाश सुबह मिली
खोराबार थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रीशियन की गला काटकर हत्या की गई। हत्यारों ने उसका शव खेत में फेंक दिया। यह वारदार रामनगर कड़जहां के पास की है। शुक्रवार की सुबह राहगीरों ने जब देखा तो सनसनी मच गई। देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
रामनगर कड़जहा गांव के 40 वर्षीय पुत्र श्यामबिहारी इलेक्ट्रीशियन थे। गांव में घूम-घूमकर लोगों के इलेक्ट्रानिक सामान ठीक करते थे। परिजन इस हत्या के बारे में कुछ भी बता नहीं पा रहे। बिजली मैकेनिक की हत्या क्यों हुई इसके बारे में कोई भी कुछ बताने में असफल साबित हो रहा। पुलिस हत्या के आरोपी या आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात तो कर रही लेकिन अभी तक उसके पास हत्या की वजह तक नहीं है।
राॅड से पीट पीटकर चैकीदार को मार डाला, खून से सना शव मिला
पिपराइच क्षेत्र में पोल्ट्रीफार्म के चैकीदार रामअधार यादव की रात में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह उसका खून से सना हुआ शव मिला। उसके सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया गया था। रामाधार ताज पिपरा चैराहे पर एक पोल्ट्रीफार्म पर चैकीदारी कर जीविकोपार्जन करते थे। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ को दो लोगों को हिरासत में लिया है।
थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा उर्फ चकदहां गांव के रामअधार यादव कस्बे के ही स्वर्ण व्यवसायी श्रीचंद वर्मा के ताज पिपरा चैराहे पर स्थित गौरव पोल्ट्रीफार्म पर चैकीदारी का काम करते थे। पखवारे भर पहले ही नौकरी शुरू की थी। शुक्रवार की सुबह पोल्ट्रीफार्म के बगल में बने मकान के एक कमरे के सामने रामअधार का खून से सना शव पड़ा था। सिर पर गंभीर चोट थी। बगल में लोहे की राड पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और लोहे की राड कब्जे में ले लिया। पोल्ट्रीफार्म के बगल के मकान में रहने वाले कुशीनगर के हाटा क्षेत्र स्थित गौनर के प्रेमचंद साहनी तथा फतेह सिंह को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।
पत्नी को गला रेतकर मार डाला, सबसे सामने हो गया फरार
शुक्रवार की सुबह चिलुआताल क्षेत्र में एक मनबढ़ युवक ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया। आसपास मौजूद लोगों को धक्का देकर फरार होने में सफल भी हो गया। घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, लेकिन सारा प्रयास बेकार हो गया। महिला की मौत हो गयी।
हत्यारोपी चुन्नू मजदूरी का काम किया करता था। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई और पति चुन्नू ने कमरा बन्द कर उसका गला रेत दिया। मकान मालिक और पढ़ाई करने वाले छात्रों के फाटक पीटने पर दरवाजा खोलकर वह फरार हो गया था। घायल महिला का भाई और उसकी पत्नी ने चुन्नू की पत्नी नंदिनी को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। यह दंपत्ति गुलरिहा क्षेत्र के हरपुर का मूल निवासी बताया जा रहा है।
Updated on:
06 Jan 2018 01:10 am
Published on:
06 Jan 2018 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
