
thunderstorm alert warning aandhi toofan latest news
गोरखपुर। यूपी में दो बार तबाही मचा चुका तूफान एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। अगले 24 घंटों में पूर्वांचल के जिलों में फिर तबाही का तूफान आने जा रहा। बिजली की कड़क के साथ धूलभरी आंधी चलेगी। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, आजमगढ़, मउनाथ भंजन, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, फैजाबाद, बलिया.
यूपी में दो बार तबाही मचा चुका है आंधी-तूफान
बीते दो मई के अलावा 13 मई यानी रविवार को आंधी-पानी ने काफी तबाही मचाई थी। दर्जनों जानें इस वजह से चली गई थी। पूरे यूपी में मौसम ने काफी सितम ढाए थे। कई जानें गई थी। किसान बर्बाद हो गए थे। गरीबों के आशियाने तबाह हो गए थे। अचानक से आई इस तबाही ने किसी को संभलने का मौका भी नहीं दिया था। तबाही के बाद बस उसका आंकलन किया जा सका।
अब लोग और सरकरी विभाग इस तबाही को और नहीं होने देना चाहता है। इसलिए अगले 24 घंटों के मौसम के पूर्वांनुमान और अलर्ट को देखते हुए सभी सक्रिय हैं। लोग भी तबाही से निपटने के लिए अपनी तैयारियां कर रहे। हर जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग तूफान-अत्यधिक बारिश या किसी अन्य प्राकृृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग भी अपने सूत्रों और लोगों को चैकन्ना रहने का संदेश प्रसारित कर रहा है।
शासन द्वारा भी सभी अफसरों को निर्देश जारी किया गया है कि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। तत्काल ही समस्त सर्वे काम पूरा कर संबंधित पत्रावलि भेजी जाए। अहेतुक सहायता तत्काल मुहैया कराई जाए। अपने अपने जिलों में डीएम व एसपी हर प्रकार की स्थिति पर नजर बनाए रखे ताकि सहायता में किसी प्रकार की कोताही न हो।
Published on:
14 May 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
