12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ दिया तौलिया, इंफेक्शन होने पर मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में तैलिया छोड़ दिया जिससे कि उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ दिया तौलिया, इंफेक्शन होने पर मरीज की मौत

ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ दिया तौलिया, इंफेक्शन होने पर मरीज की मौत

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में तैलिया छोड़ दिया जिससे कि उसकी मौत हो गई। घटना कौड़ीराम क्षेत्र के निजी अस्पताल की है। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा किया। पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित पति की तहरीर पर दो डॉक्टरों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

अल्ट्रासाउंड में मिली जानकारी

गोला के परसिया निवासी विजय बहादुर की पत्नी सोनी को परिजनों ने प्रसव के लिए कौड़ीराम स्थित निजी अस्पताल में पांच अक्तूबर को भर्ती कराया। अगले दिन डॉक्टर ने सिजेरियन किया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। तीन दिन बाद से महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसके पेट में बेतहाशा दर्द होने लगा। परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया तो महिला के पेट में कुछ वस्तु होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद महिला का फिर से ऑपरेशन किया गया, जिसमें महिला के पेट से तौलिया निकला। तौलिया लगभग सड़ चुका था।

अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन

डॉक्टरों ने परिजनों को पेट में तौलिया होने की जानकारी दी। इससे महिला को इंफेक्शन हो रहा था और इसी के चलते उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन भड़क गए। परिजन कौड़ीराम में निजी अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर दो डॉक्टरों पर धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर 'मिशन शक्ति' शुरू करेगी योगी सरकार, नौ दिन हर थाने में होगी अराजकतत्वों की सूची, विजयदशमी के ठीक बाद मिलेगी गुनाह की सजा

ये भी पढ़ें: कोरोना के संकट में सुरक्षा दे रहा यह स्वास्थ्य बीमा, बढ़ रहा इस पॉलिसी को लेकर रुझान


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग