गोरखपुर

ट्रेनी IPS आशना की टीम को बड़ी कामयाबी, चौबीस घंटे में वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश

गोरखपुर जिले की थाना गीडा और बांसगांव की संयुक्त टीम ने ट्रेनी IPS/SO गीडा आशना चौधरी के नेतृत्व में चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया, दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने चौबीस घंटे तक लगातार मेहनत कर चोरों के गिरोह तक पहुंची।

2 min read
Apr 15, 2025

गोरखपुर जिले की गीडा पुलिस ने पिकअप चोरी के चौबीस घंटे में वाहन चोरों के बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। वाहन चोर बड़ी सफाई से चार पहिया वाहन चुराकर बांसगांव स्थित एक कबाड़ी के यहां बेच देते थे जहां कुछ ही दिन में पूरे वाहन को कई हिस्सों में काटकर अलग कर दिया जाता था। एक गाड़ी चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक बड़ा गुड़वर्क कर दी। गैरेज से पुलिस ने 4 गाड़ियों के पार्ट बरामद किए हैं। ये गाड़ियां भी गीडा थाना क्षेत्र से ही गायब हुई थीं। पुलिस ने गाड़ी चुराने वाले चोरों, गैरेज के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से नकद, गाड़ियों के पार्ट व गेहूं की बोरी बरामद हुई थी।

गाड़ी मालिक के गोदाम से भोर में गायब हुए चारपहिया वाहन

गीडा थाने में परमवीर जायसवाल ने 13 अप्रैल को सूचना दिया कि भोर में लगभग 2 बजे गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी गायब हो गई। गाड़ी पर 60 क्विंटल गेहूं लदा था। सुबह इस बात की सूचना मिलते ही गीडा पुलिस एक्टिव हुई, घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद ली और उसके सहारे लिंक जोड़ते जोड़ते बांसगांव थानाक्षेत्र के बांसगांव कस्बे तक पहुंची। इसके बाद गाड़ी के बांसगांव के बाहर निकलने के कोई सबूत जब नहीं मिले तब पुलिस ने अपने मुखबिर लगाए।

बीस से अधिक सीसीटीवी कैमरों के सहारे पहुंची पुलिस

लगभग 20 कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस गैरेज बाबा ट्रेडर्स तक पहुंची। वहां अंदर जाने पर एक गाड़ी काटी जा रही थी। पुलिस के साथ गाड़ी का मालिक भी था। गाड़ी देखते ही उसने पहचान ली। इसके बाद गाड़ी काट रहे मजदूर से पूछताछ की गई। उसने मालिक का नाम बताया।पुलिस के बुलाने पर पहुंचे मालिक अजय गुप्ता ने स्वीकार किया कि उनके यहां गाड़ियों की कटिंग होती है। पुलिस ने गैरेज की जांच हुई तो कई और गाड़ियों के पार्ट मिल गए। इसके साथ ही गीडा क्षेत्र से चोरी गई कई चार पहिया वाहनों के मामलों का भी खुलासा हुआ।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

पुलिस ने इस मामले में वाहन चुराने वाले अमित कुमार, इरफान व गुलाब, मार्शल चुराने वाला विशाल गुप्ता एवं गाड़ियां काटने वाले गैरेज के मालिक अजय गुप्ता व दीपक को गिरफ्तार किया। खुलासा करते हुए SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनी IPS/ SO गीडा आशना चौधरी की टीम ने गुड वर्क करते हुए चौबीस घंटे में चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया।

Updated on:
16 Apr 2025 05:37 pm
Published on:
15 Apr 2025 11:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर