शनिवार की शाम गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र में शाम सब कुछ सामान्य चल रहा था इसी बीच गोरखनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित आनंदलोक हॉस्पिटल के पास लगा ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ विस्फोट किया। बम के फटने जैसी आवाज सुन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां से गुजर रहीं दो युवतियां ट्रांसफार्मर के गर्म तेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं।शाम करीब 6 बजे हुए धमाके के बाद ट्रांसफार्मर से अचानक गर्म तेल बाहर निकलने लगा। देवरिया की रहने वाली शिल्पी गिरी और संजू पास स्थित मेगा मार्ट से बाहर निकल रही थीं, तभी गरम तेल सीधे उनके ऊपर गिर गया। दोनों का शरीर कई जगह झुलस गया।
युवतियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल BRD मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह और गोरखनाथ खंड के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने मेडिकल पहुंचकर छात्राओं का हाल जाने। बता दें कि झुलसी दोनों युवतियां गोरखपुर में प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही है। शनिवार को दोनों एक साथ खरीदारी के लिए मेगा मार्ट गई थीं।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह जर्जर हो चुका था लेकिन बिजली विभाग जुगाड से काम चला रहा था और यह हादसा हो गया।घटना के बाद बिजली विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी ट्रांसफार्मर की स्थिति, रखरखाव और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2025 12:44 pm