14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरेराह युवती के कपड़े फाड़ अर्धनग्न किए जाने के मामले में केस दर्ज, दो गिरफ्तार

कार्रवार्इ

2 min read
Google source verification
vasai murder wife and son arrest

vasai murder wife and son arrest

सरैया में सरेआम युवती का कपड़ा फाड़ने, भाभी व उसके पिता केसाथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि यह दो पट्टीदारों के बीच का विवाद है। दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी की शिकायत करने पीड़ित परिवार थाने जा रहा था कि दूसरा पक्ष रास्ते में रोक लिया। पीड़िता युवती के संग दुव्र्यवहार किया। उसके कपड़े फटे। पिता के साथ भी मारपीट की। उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read this also:

यह है पूरा मामला

एंटी रोमियो दस्ता कागजों में गश्त कर रहा, पुलिस भी चौकन्नी है लेकिन बेटियों की लाज हर जगह खतरे में है। मुख्यमंत्री के जिले में सरैया चौराहा पर सरेराम शोहदे एक युवती, उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ करते रहे। युवती के कपड़े फाड़ अर्धनग्न कर पुलिस की हनक को चुनौती दे डाली। रविवार को हुई इस घटना के सरेआम हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को हिरासत में ली है।
यह वारदात चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया चौराहा की है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौटते वक्त युवती को कुछ शोहदों ने छेड़छाड़ की। किसी तरह उनकी चंगुल से छूटकर युवती घर पहुंची तो परिजन को इसकी जानकारी दी। रविवार को युवती अपने पिता व भाभी के साथ थाने शिकायत करने जा रही थी। इसकी भनक शोहदों को लग गई। शिकायत करने जा रही युवती व उसके परिजन को सरैया चैराहा पर सरेआम रोक लिया। वहां युवती संग छेड़छाड़ करने लगे। प्रतिरोध करने पर उसकी भाभी के साथ भी अश्लील हरकत करने लगे। पिता ने जब विरोध किया तो उनको मारा पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शोहदों ने बेखौफ होकर युवती के साथ मनमानी करने की कोशिश में उसके कपड़े तक फाड़ डाले। अर्धनग्न अवस्था में युवती एक दुकान में जाकर अपनी जान बचाई। उधर, युवती के पिता के सिर व आंखों में चोटें आई। इसके बाद यह परिवार वापस लौट गया।
उधर, मामला जब तूल पकड़ा तो पुलिस हरकत में आई। आनन फानन में तीन युवकों में दो को गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग