29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : गोरखपुर से नेपाल जा रही कार को पुलिस ने रोका, अंदर का नजारा देख उड़े होश

UP News : गोरखपुर से नेपाल जा रही कार को पुलिस ने महाराजगंज स्थित कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर रोका। उसमें लाखों रुपए बरामद हुए। मामला मनी एक्सचेंज और सोना खरीद से जुड़ा बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
68 lakh Rs found in car going Gorakhpur to Nepal

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार को पुलिस ने महाराजगंज स्थित कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर रोका। इस दौरान कार की तलाशी लेने पर उसमें लाखों रुपए बरामद हुए। प्रारंभिक जांच पड़ताल में रुपयों का उपयोग मनी एक्चेंज व सोना खरीद से जुड़े होने की बात सामने आई है। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है।

जांच की बात सुनते ही सहम गया कार चालक
पड़ताल में धन का उपयोग मनी एक्सचेंज के धंधे में किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को एसएसबी और कोल्हुई पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी समय गोरखपुर की ओर से नेपाल जा रही कार को रोका गया।

यह भी पढ़ें : तो क्या चुनावी स्टंट है आरिफ और सारस की कहानी, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

जांच की बात सुनते ही चालक रोहित यादव निवासी न्यू शिवपुरी कालोनी, निकट गोपालापुर थाना रामगढ़ताल सहम गया, और गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन आगे नहीं जा सका। चालक का हाव-भाव देख टीम को शक हुआ। कार की तलाशी ली गई।

कार से 68 लाख रुपये बरामद हुए
कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कार से 68 लाख रुपये बरामद किए हैं। सोमवार की सुबह टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कार से लाखों रुपये बरामद होते ही हड़कंप मच गया। बरामद नकदी समेत आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची हुई है।

रुपए के संबंध में उचित जवाब नहीं दे सका चालक
गाड़ी मिले बैग से 2000, 500, 200 और 100 के 68 लाख,11 हजार एक सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित द्वारा नोट के संबंध में उचित जवाब नहीं देने और उससे संबंधित कोई साक्ष्य न देने पर उसे गाड़ी समेत पुलिस टीम थाने उठा लाई।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर की इस लड़की ने सलमान खान से की थी शादी की बात, जानें कैसे किया प्रपोज

प्रारंभिक जांच पड़ताल में रुपयों का उपयोग मनी एक्चेंज व सोना खरीद से जुड़े होने की बात सामने आई है। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader