12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: बीजेपी, सपा, बसपा के नाम पर है रेलवे स्टेशनों के नाम, जाने कौन से है स्टेशन

UP News: बीजेपी, सपा, बसपा इन नामों के हैं स्टेशन। चौंकिए नहीं। आप भी इन स्टेशनों से गुजर चुके होंगे।

2 min read
Google source verification
amarnath_express__1.jpg gorakhpur news, today gorakhpur news, gorakhpur samachar hindi, गोरखपुर समाचार, गोरखपुर हिंदी न्यूज़, बीजेपी, सपा, बसपा

आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेशनों के नाम बताएंगे जिनके नाम राजनैतिक पार्टियों के नाम पर है। अपने इन स्टेशनों का नाम टिकट पर लिखा तो देखा होगा मगर ध्यान नहीं दिया होगा।

उदहारण के तौर पर बीजापुर स्टेशन का ही नाम देख लीजिए, रेलवे के सिस्टम में इसका नाम बीजेपी फीड है, टिकट बनवाएंगे तो गंतव्य में बीजेपी ही लिखा मिलेगा।

रेलवे स्टेशनों के नाम कोड में होते हैं
रेलवे के सिस्टम में स्टेशनों का नाम कोड में लिखा होता है। टाइम टेबल से लेकर टिकट तक, यही कोड लिखा होता है। जैसे गोरखपुर का कोड GKP है उसी तरह कर्नाटक के बीजापुर का टिकट लेने पर BJP लिखा होता है।

इसी तरह बीएसपी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का कोड है तो एसपी, तमिलनाडु का सैयद पेट स्टेशन है। जौनपुर के पास अंबियापुर स्टेशन है जिसका स्टेशन कोड आप है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्तारुढ़ है तो आंध्र प्रदेश में तालमंची स्टेशन का रेलवे सिस्टम में नाम टीएमसी है।

PM और CM नाम के स्टेशन
PM और CM नाम के भी स्टेशन कोड रेलवे के सिस्टम में लिखा हुआ है। दिल्ली के पास पालम स्टेशन का कोड PM है और गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज स्टेशन का कोड CM लिखा हुआ आता है।

इन स्टेशनों पर नहीं है कोई डायरेक्ट ट्रेन
पार्टियों के नाम वाले स्टेशनों के बीच नहीं है कोई सीधी ट्रेन सेवा यह भी संयोग ही है कि पार्टी के नाम वाले स्टेशनों के बीच कहीं से भी सीधी रेल सेवा नहीं है। न तो बीजेपी से बीएसपी (बीजापुर से बिलासपुर) के बीच कोई सीधी ट्रेन है औन न ही एसपी से आप

कोड का इस्तेमाल रेलवे के आंतरिक कामों में होता है
स्टेशन के कोड का इस्तेमाल रेलवे के आंतरिक कामों में होता है। वाणिज्य विभाग में गुड्स और पार्सल बुकिंग इसी कोड के आधार पर होती है। परिचालन विभाग भी स्टेशन कोड का इस्तेमाल करता है यही वजह है कि टिकट पर यह अंकित होता है।

प्रमुख स्टेशनों व उनके कोड





























बीजापुर बीजेपी
सैयद पेट एसपी
बिलासपुर बीएसपी
अंबियापुर आप
तालमंची टीएमसी
जारोद जेडी
दिलमिली डीएमके
बारीजदी बीजेडी