
Vivek Tiwari
एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस महकमा नए सिरे से पुलिसिंग पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है। पुलिस विभाग के आला अफसरान और मनोविज्ञानियों ने काफी मंथन के बाद महकमे के सिपाहियों और दरोगाओं को प्रशिक्षण की सलाह दी है। जल्द ही पुलिसवालों की स्पेशल क्लास चलाई जाएंगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिलेवार तीन दिनों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
पुलिस पर बढ़ते दबाव की वजह से तमाम ऐसे केस सामने आ रहे हैं जिसमें वे निजी तौर पर सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। मानसिक रूप से पुलिस विभाग के लोगों पर काफी दबाव बढ़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके लिए पुलिस विभाग में विभिन्न स्तरों पर ट्रेनिंग की आवश्यकता है ताकि उनको स्ट्रेस मैनेजमेंट के अलावा अन्य प्रकार का प्रशिक्षण मिल सके।
विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सबके निशाने पर आई पुलिस ने नए सिरे से अपने जवानों को प्रशिक्षित करने की सोचने लगी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस के जवानों के लिए कार्यशाला आयोजित कर उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। तीन दिनों की इस कार्यशाला का आयोजन जनपदवार किया जाना है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कार्यशाला में कई विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। वे पुलिस को भागमभाग वाली इस जिंदगी में मैनेजमेंट के गुर सीखाएंगे। मानसिक स्तर पर किस तरह खुद को तैयार किया जाए इसके बारे में विधिवत चर्चा करेंगे।
पुलिस के आला अफसर गंभीरता से सुनेंगे पुलिसवालों की शिकायतें
पुलिस विभाग अपने सिपाहियों-दरोगा की शिकायतों को अब पूरी गंभीरता से सुनेंगे। इसके लिए पहले से भी सम्मेलन आयोजित होते रहे हैं जिसमें पुलिस के जिलास्तरीय अधिकारी उनकी शिकायतें सुनते रहे हैं लेकिन अब अनिवार्य रूप से इस तरह के आयोजन होंगे। इसमें पुलिस के सिपाही-दरोगा अपनी शिकायतें आकर दर्ज कराएंगे। उनको सुना जाएगा। आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में तमाम ऐसे सिपाही-दरोगा हैं जिनकी निजी समस्याएं नहीं सुनी जाती और वे मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं। नौकरी और निजी जीवन में सामंजस्य नहीं बैठा पाते।
Published on:
06 Oct 2018 12:32 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
