30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VHP news : विश्व हिंदू परिषद ने लगाया चिकित्सा शिविर, दी गईं जानकारियां

गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल ने शहर के कई स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाया, इसका मुख्य उद्वेश्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है, यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

विश्व हिंदू परिषद के युवाओं की शाखा बजरंग दल द्वारा पूरे भारतवर्ष में सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरखपुर इकाई की ओर से सात दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जो गोरखपुर महानगर के विभिन्न स्थानों पर खास कर सेवा बस्तियों में आयोजित किया जाएगा यह शिविर 30 जून तक चलेगा। आज के शिविर का उद्घाटन गोरखपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ जेपी जायसवाल एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कोषाध्यक्ष ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ आरपी शुक्ला डॉ भूपेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री एवं शिविर प्रभारी शीतल मिश्र ने बताया कि इसमें अब तक 100 लोगों का मुफ्त उपचार किया जा चुका है। शिविर में खौस तौर से बीपी, शुगर एवं मौसमी इत्यादि बीमारियों के मरीजों के सेहत की जांच कर विशेषज्ञ डॉक्टर दवा का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को खान-पान व रहन-सहन में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवा भारती के सचल चिकित्सालय का सहयोग रहा जिसमें अनंत पाल अभिषेक जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी महानगर संगठन मंत्री सोमेश, जिला मंत्री अनूप शुक्ला, रविंद्र नाथ दुबे, सूरजकुंड धाम समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता मनीष मिश्रा नितिन वर्मा नंदकुमार त्रिपाठी जी आलोक कुमार शुक्ल समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं दिखाने वाले लोग उपस्थित रहे।

Story Loader