scriptविहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम की बारात का भव्य स्वागत किया, लगे “जय श्री राम” के नारे | Patrika News
गोरखपुर

विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम की बारात का भव्य स्वागत किया, लगे “जय श्री राम” के नारे

प्रभु श्री राम के विवाद उपरांत लौट रही बारात आज शाम गोरखपुर पहुंची। यहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और हिंदू जनमानस ने भव्य स्वागत किया।

गोरखपुरDec 09, 2024 / 09:13 pm

anoop shukla

सोमवार को शहर के दाना पानी रेस्टोरेंट सहजनवा पर प्रभु श्री राम के विवाह उपरांत जनकपुर से लौट रही प्रभु श्री राम की बारात का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विश्व की परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम और माता जानकी का आरती एवं पूजन किया उसके बाद बारात अयोध्या के लिए प्रस्थान हो गई ।

जनकपुर से लौट रही प्रभु श्री राम की बारात का भव्य स्वागत

बताते चलें कि अयोध्या से परंपरागत रूप से प्रभु श्री राम की बारात विश्व हिंदू परिषद के धर्म यात्रा संघ के तत्वाधान में जनकपुर के लिए जाती रही है। इस वर्ष बारात 29 नवंबर को जनकपुर पहुंची थी जहा पूरे विधि विधान के बाद मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी को प्रभु श्री राम का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।
7 नवंबर तक बारात वहां रुकी रही और उसके बाद माता जी का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ है।वापसी यात्रा में बिहार के विभिन्न जिलों से होकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रवेश किया जो शाम गोरखपुर पहुंची

ये रहे शामिल

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार, प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव, भाजपा नेता रमेश सिंह, विभाग मंत्री शीतल, महानगर संगठन मंत्री सोमेश, चंद्रशेखर श्रीवास्तव शिव सागर शुक्ल, अनूप शुक्ल समेत भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता रही।

Hindi News / Gorakhpur / विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम की बारात का भव्य स्वागत किया, लगे “जय श्री राम” के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो