गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के अलीनगर में बाइक से स्कूटी सवार युवतियों पर नाली का जमा पानी का छींटा पड़ने पर विवाद हो गया। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलाए गए। इसमें युवती की स्कूटी टूट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्ष को थाने लाई। युवक और युवती ने एक दूसरे पर पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
जानकारी के मुताबिक तरंग क्रासिंग के पास की रहने वाली एक युवती स्कूटी पर अपने दोस्त के साथ जा रही थी। साढ़े नौ बजे के करीब वह अलीनगर पहुंची ही थी कि बगल से एक बाइक सवार युवक गुजरा। सड़क पर नाली का पानी फैला था। आरोप है कि बाइक के पहिए से पानी का छींटा स्कूटी सवार दोनों युवतियों पर चला गया।
इस पर युवतियों ने बाइक सवार को गाली देते हुए मौके पर पड़ा एक ईंट उठाकर चला दिया। उसके बाइक की चाभी निकला ली। इसे लेकर दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी। स्थानीय लोग भी जुट गए। इसी बीच युवती की तरफ से कुछ लोग वहां पहुंच गए और युवक पर हावी होने लगे। मामला बढ़ता देख युवक ने भी अपने दोस्तों को बुला लिया।
दोनों तरफ पहुंचे लोग एक दूसरे को धमकी देने लगे। इसी दौरान भीड़ से किसी ने पत्थर चलाया जो स्कूटी पर लग गई और उसके आगे का हिस्सा टूट गया। करीब एक घंटे तक चले इस मामले की सूचना पीआरवी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को थाने उठा लायी।
थाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उसका कालर पकड़कर एक थप्पड़ मारा और अपने लोगों को बुलाकर गाली दिलवायी। मौके पर लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद है। वहीं युवक का कहना था कि युवती ने गाली देते हुए उसकी बाइक की चाभी निकाल लिए। उसके तरफ से आए लोगों ने उसे पीटा। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी जा रही है। कार्रवाई कर पुलिस मामले की जांच करेगी।
Published on:
19 Jun 2025 11:17 am