10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नाली के पानी का छींटा पड़ने पर युवक और युवतियों में मारपीट, चले ईंट-पत्थर

गोरखपुर में सड़क पर जमा पानी का छींटा पड़ जाने से स्कूटी सवार युवतियों ने जमकर बवाल काटा, युवक के बाइक की निकाली चाभी। युवक के पक्ष से भी पहुंचे लोग।

Up news, gorakhpur news, stone pelting
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, कोतवाली थानाक्षेत्र में युवक और युवतियों के बीच विवाद, दोनो पक्षों के बीच चले पत्थर

गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के अलीनगर में बाइक से स्कूटी सवार युवतियों पर नाली का जमा पानी का छींटा पड़ने पर विवाद हो गया। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलाए गए। इसमें युवती की स्कूटी टूट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्ष को थाने लाई। युवक और युवती ने एक दूसरे पर पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

यह भी पढ़ें: Gonda: प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजनों ने युवक की जमकर किया पिटाई, सिर मुंडवाकर वीडियो किया वायरल

बाइक के पहिए से पानी का छींटा स्कूटी सवार युवतियों पर पड़ा

जानकारी के मुताबिक तरंग क्रासिंग के पास की रहने वाली एक युवती स्कूटी पर अपने दोस्त के साथ जा रही थी। साढ़े नौ बजे के करीब वह अलीनगर पहुंची ही थी कि बगल से एक बाइक सवार युवक गुजरा। सड़क पर नाली का पानी फैला था। आरोप है कि बाइक के पहिए से पानी का छींटा स्कूटी सवार दोनों युवतियों पर चला गया।

गुस्साई युवतियों ने युवक पर चलाया पत्थर, गालियां भी दी

इस पर युवतियों ने बाइक सवार को गाली देते हुए मौके पर पड़ा एक ईंट उठाकर चला दिया। उसके बाइक की चाभी निकला ली। इसे लेकर दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी। स्थानीय लोग भी जुट गए। इसी बीच युवती की तरफ से कुछ लोग वहां पहुंच गए और युवक पर हावी होने लगे। मामला बढ़ता देख युवक ने भी अपने दोस्तों को बुला लिया।

युवक और युवती के पक्ष से पहुंचे लोग, दोनो ओर से पथराव

दोनों तरफ पहुंचे लोग एक दूसरे को धमकी देने लगे। इसी दौरान भीड़ से किसी ने पत्थर चलाया जो स्कूटी पर लग गई और उसके आगे का हिस्सा टूट गया। करीब एक घंटे तक चले इस मामले की सूचना पीआरवी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को थाने उठा लायी।

सूचना पर पहुंची पुलिस, युवती ने लगाया युवक पर पीटने का आरोप

थाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उसका कालर पकड़कर एक थप्पड़ मारा और अपने लोगों को बुलाकर गाली दिलवायी। मौके पर लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद है। वहीं युवक का कहना था कि युवती ने गाली देते हुए उसकी बाइक की चाभी निकाल लिए। उसके तरफ से आए लोगों ने उसे पीटा। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी जा रही है। कार्रवाई कर पुलिस मामले की जांच करेगी।