महराजगंज में तो सपा
की हालत सबसे पतली है। यहां भी सपा ने अपने प्रभावशाली राज्यमंत्री
राधेश्याम सिंह को कमान दे रखी थी, लेकिन हालत यह कि यहां सपा प्रत्याशी को
प्रस्ताव व समर्थक तक के लिए परेशान होना पड़ा। भाजपा सांसद पंकज चैधरी इस
बार भी सत्ताधारी सपा पर भारी पड़ते दिख रहे। भाजपा से समर्थित चार
प्रत्याशियों प्रभुदयाल, रंजू, लक्ष्मी और सोनी ने पर्चा भरा था। सोमवार को
रंजू, सोनी और लक्ष्मी ने पर्चा वापस कर लिया। अब भाजपा के समर्थित
प्रभुदयाल मैदान में बचे हैं। जबकि सपा के जितेंद्र यादव हैं।