31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरी देने के बहाने महिला से जंगल में गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में मजदूरी देने के बहाने एक महिला से गैंगरेप की घटना हुई है, पूरा मामला AIIMS थाना क्षेत्र का है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर तीन आरोपी गिरफ्तार हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना AIIMS इलाके में 26 नवंबर की है। महिला का आरोप है कि उसने पहले भी पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन, उस वक्त केस नहीं दर्ज हो सका था। मामला जब अफसरों के संज्ञान में आया तो इसके बाद बुधवार को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: SSP गोरखपुर का बड़ा एक्शन…हत्या मामले में लापरवाही पर दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

महिला का आरोप… मजदूरी के बहाने तीन ने किया दुष्कर्म

AIIMS इलाके की रहने वाली महिला मजदूर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह मजदूरी का काम करती है। बीते 26 नवंबर को ढलाई आपरेटर और उसके दो सहयोगी उसे मजदूरी करने के बहाने बाइक पर बैठा लिए और दिन में दो बजे के करीब वनस्पति के समीप जंगल में ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से फरार हो गए।

अधिकारियों तक पहुंचा मामला, दर्ज हुआ केस

महिला का आरोप है कि घटना के बाद ही उसने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। लेकिन, पुलिस ने तत्काल केस नहीं दर्ज किया। हालांकि, बुधवार को पुलिस ने महिला की तहरीर पर दिलावर, संभवा और मुन्ना के ​​खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Story Loader