गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सीनियर लीडर हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सामाजिक न्याय का प्रणेता बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हुकुम सिंह ने समाज के सभी वर्गाें को एकसमान अधिकार के लिए काफी काम किया था। पश्चिम यूपी में भाजपा की वह पहचान थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हुकुम सिंह के जाने से भाजपा एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। वहां के कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि उनके अधूरे काम को वह पूरा करेंगेे और उनके सपनों का साकार।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वह स्वयं उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।