9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वें भारतीय फैशन ज्वैलरी एसेसरीज एंव गारमेंट शो का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

दुनियाभर में चर्चित हो चुके ग्रेटर नोएडा शहर में 11वें भारतीय फैशन ज्वैलरी एसेसरीज एंव गारमेंट शो का आगाज किया गया।

2 min read
Google source verification
show

11वें भारतीय फैशन ज्वैलरी एसेसरीज एंव गारमेंट शो का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा। दुनियाभर में चर्चित हो चुके ग्रेटर नोएडा शहर में 11वें भारतीय फैशन ज्वैलरी एसेसरीज एंव गारमेंट शो का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेश शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में मौजूद एक्सपो मार्ट में मेलों के आयोजन ने गौतमबुद्ध नगर को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में एयरपोर्ट के पास घर लेने का सपना सिर्फ 7 लाख रुपये में होगा सच, अभी कराएं बुक

वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि आने वाले समय में निर्यातकों को सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़ेगा। विभागों के अधिकारी खुद उनके दरवाजे पर पहुंचेंगे। इसमें देश के 24 से अधिक राज्यों के 250 उत्पादक हिस्सा लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में दुनिया के लगभग 30 देशों के खरीददारों ने आने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें : बुलाने पर भी नहीं आया मैनेजर तो बिल्डर ने मुर्गा बनाकर तीन घंटे तक की पिटाई

बता दें कि भारतीय ज्वैलरी और कपड़ों में फैशन के एक से बढ़कर एक अंदाज की छटा बिखर गई जब सोमवार से यहां इंडियन फैशन ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज शो-2018 का आगाज हुआ। इस मेले में खरीददारों के लिए एक ही छत के नीचे भारतीय शिल्प कौशल, कलात्मकता, आधुनिक डिजाइन और समकालीन रंगों के तालमेल के साथ नए उत्पादों की बढ़ी रेंज उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : सात समंदर पार तक फैला है सुनील राठी का गिरोह, 17 साल में इतनी जेलों में रह चुका बंद!

देशभर से 250 भारतीय कंपनियां विभिन्न प्रकार की कृत्रिम ज्वेलरी, फैशन एक्सेसरीज, हैण्ड बैग,फैशन शूज और सिर से पैर तक के फैशन उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। एक्सपो मार्ट परिसर में स्थाई शोरूम धारक मुरादाबाद के कई निर्यातकों ने शोरूम खोले हुए हैं। फेयर में पहुंचे विदेशी ग्राहकों ने मुरादाबाद के शोरूमों पर भी अपनी आमद दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : आजम खान का महबूबा मुफ्ती पर बड़ा बयान, बोले- ‘कश्मीर की वादियों में लिए फिजाओं के मजे’

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक एवं एक्सपो मार्ट इंडिया के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की फेयर में 250 प्रदर्शकों के स्टॉल पर कारोबारी पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है। मार्ट परिसर के मंच पर फैशन शो दुनिया भर से पहुंचे ग्राहकों का प्रमुख आकर्षण बना है। यह फेयर 18 जुलाई तक चलेगा।