
ग्रेटर नोएडा। पिछले लंबे समय से घर नहीं मिलने से परेशान बायर्स के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के प्रोजेक्ट के 39 बिल्डरों को पार्ट कंप्लीशन दे दिया है। जिसके चलते करीब 25 हजार फ्लैटों का पजेशन मिलने की राह खुल गई है। वहीं हजारों बायर्स का घर मिलने का सपना भी पूरा होने जा रहा है। इस बाबत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि 6 बिल्डरों ने बकाया राशि जामा करा दी है। लिहाजा उनके करीब 6 हजार फ्लैट को कंप्लीशन दे दिया है।
इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा 33 अन्य बिल्डरों को भी पार्ट कंप्लीशन दिया गया है। यानि की कुल 39 बिल्डरों के प्रॉजेक्ट में करीब 25 हजार फ्लैट को पजेशन मिलने की राह खुल गई है। जिसके मद्देनजर अगामी मार्च तक 25 हजार बायर्स को घर मिल मिलने की राह खुल गई है।
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : महिलाएं इस वजह से हो रही कैंसर का शिकार
गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यानाथ ने जिले की सबसे बड़ी समस्या यानि की बायर्स को फ्लैट दिलाने के लिए मंत्री समूह का गठन किया था। इसके साथ ही सीएम ने तीनों प्राधिकरणों को भी बिल्डरों पर सख्ती दिखाने के निर्देश जारी किए थे। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपने नोएडा दौरे के दौरान कहा था कि उनकी सरकार जल्द से जल्द लोगों को उनके घर दिलाएगी और इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।
क्या होता है पार्ट कंप्लीशन
जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी बिल्डर प्रॉजेक्ट के ग्राउंड कवरेज के 30 प्रतिशत हिस्से पर अगर निर्माण पूरा हो गया है तो उस बिल्डर को प्राधिकरण द्वारा पार्ट कंप्लीशन दिया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि अगर किसी बिल्डर ने अपने प्रॉजेक्ट के कुल दस टावरों में से 3 या उससे अधिक टावरों का निर्माण पूरा कर लिया है तो वह इतने निर्माण का लीज रेंट और बकाया जमा कराने पर पार्ट कंप्लीशन के लिए आवेदन कर सकता है। इसका फायदा यह है कि इन टावरों में बुकिंग कराने वाले बायर्स को बिल्डर पजेशन दे सकता है।
Published on:
21 Feb 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
