
Sachin-Seema Love Story
Sachin-Seema Love Story: सचिन सीमा की लव स्टोरी में रोज कुछ छोटे बड़े खुलासे हो रहे। जांच एजेंसियां इस मामले के हर एक पहलू को उजागर कर रही हैं। सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई थी। ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ उसके ही घर में रहने लगी। जब मामला लोगों तक पहुंचा तब यूपी पुलिस ने सचिन सीमा पर कार्रवाई करते हुए सीमा को अपने हिरासत में ले लिया। सीमा हैदर से प्रत्येक दिन घंटो-घंटो तक पूछताछ चल रही है।
सचिन सीमा लव स्टोरी में पूछताछ के दरमियां पता चला है कि जब सीमा पाकिस्तान से सचिन से मिलने के लिए नेपाल पहुंच रही थी तो पूरा मास्टर प्लान सचिन ने सीमा को समझाया था। खुलासे में ही पता चला है कि सचिन ने ही सीमा के लिए फ्लाइट बुक किया था।
यूपी एटीएस टीम जब सीमा-सचिन से सख्त होकर पूछताछ कर रही है तो आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आज पूछताछ के दरमियां पता चला कि सीमा और सचिन जिन दो फोन नंबरों से संपर्क में थे और बस सर्विस वालों को संपर्क साधा था, फिलहाल अब दोनों नंबर बंद है। दोनों नंबरों की आईडी भी ट्रूकॉलर पर किसी और नाम से बनाई गई थी। दोनों नंबर जब सीमा और सचिन नेपाल में थे तो व्हाट्सएप पर सक्रिय था पर अब व्हाट्सएप अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया गया है।
Published on:
23 Jul 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
