
ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के मद्देनजर अडानी ग्रुप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी बनाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है। पिछले महीने लखनऊ में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट में अडानी ग्रुप और यमुना प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन हुए, जिसके तहत अडानी ग्रुप 1400 एकड़ जमीन पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने जा रहा है। इस पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे जिले के करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार में मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता बंद, तीन गुना बढ़ी फीस
इसके साथ ही कंपनी 300 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी बनाने जा रही है। इसके लिए यीडा ने जमीन की तलाश शुरु कर दी है। दरअसल, जेवर एयरपोर्ट में कार्गो का विकल्प भी है, जिसके चलते अडानी ग्रुप मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक बनाने जा रहा है। इसमें वेयर हाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज, एयर स्ट्रिप व कंटेनर डिपो आदि का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : युवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो...
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी के इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए जमीन तलाशी जा रही है। लखनऊ में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट में 28 कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुए हैं। इस सभी कंपनियों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सभी कंपनियों को 634 एकड़ जमीन आवंटित की जानी है और इस पर 10,074 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे 5.37 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इन सभी कंपनियों को जल्द ही पत्र भेजकर जमीन की कुल कीमत की 10 फीसदी रकम के साथ डीपीआर मांगी जाएगी।
बता दें कि निवेश के अनुरूप प्रदेश में जिले की अहम भूमिका है। इसके चलते इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों ने जिले में हजारो करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद जिले में निवेश के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है। वहीं, जिले में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खुलने से युवाओं को भी बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
Published on:
01 Mar 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

