10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: इस यूनिवर्सिटी में अफगानी और भारतीय छात्रों में जमकर हुआ पथराव

पुलिस पर भी कर दिया पथराव

2 min read
Google source verification
police

बड़ी खबर: इस यूनिवर्सिटी में अफगानी और भारतीय छात्रों में जमकर हुआ पथराव

ग्रेटर नोएडा. शारदा यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों और अफगानी छात्रों के बीच पिछले तीन दिनों से चला आ रहा विवाद एक वार फिर से तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों में कई बार पथराव हुआ। पथराव में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए। विवाद की आशंका के चलते करीब पांच थाने की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विवाद को देखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार तक यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है। विवाद के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस से रविवार तक का समय मांगा है। प्रबंधन ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि रविवार तक जांच कर वे दोषी छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंं: रोज रात में होती थी आॅनलाइन और करती थी फेसबुक पर बातें, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बढ़ गई मुसीबत

इतना ही नहीं, इन विदेशी छात्रों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा। पुलिस को गाडी सहित दौड़ा दिया। कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोटे भी आई है। अफगानी और भारतीय छात्रों के बीच आए दिन विवाद हो रहा है। इसी सप्ताह में दोनों देश के छात्र 2 बार आमने—सामने आ चुके है। विवाद की आशंका के चलते करीब पांच थाने की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को छेड़छाड़ के बाद दोनों गुटों में विवाद हुआ था। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के साथ मिलकर मामला सुलझा लेने का दावा किया था।


सीओ फर्स्ट अमित श्रीवास्तव ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। कहासुनी के दौरान ही एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर दूसरे पक्ष के छात्रों ने भी पथराव और मारपीट की। पथराव में घायल दोनों पक्ष के छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाद और पथराव की सूचना पर पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान हो रहे पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने छात्रों को काबू कर उन्हें हॉस्टल में भेज कर मामला शांत करवाया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विवाद को देखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार तक यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है। इस घटना में भारतीय और अफगानिस्तान के छात्र चोटिल हुए है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस वजह से दिल्ली से सस्ता हुआ पेट्रोल व डीजल, लोगों को मिली बड़ी राहत