10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा खत्म होते ही पुलिस ने किया एनकाउंटर एक बदमाश हुआ घायल, दूसरा हुआ फरार

फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
news

दशहरा खत्म होते ही पुलिस ने किया एनकाउंटर एक बदमाश हुआ घायल, दूसरा हुआ फरार

ग्रेटर नोएडा।रावण दहन बाद ही एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है।ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली के बाद देर रात दादरी पुलिस की चेकिंग के दौरान रूपबांस गांव के कट पर हुई।इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।जबकि बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया।पुलिस ने इनके पास से एक सेंट्रो कार, एक 315 बोर का देशी तमंचा व कुछ कारतूस बरामद किये हैं।घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।जबकि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग जारी है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-पति के साथ चल रहे गृह क्लेश को शांत कराने बाबा के पास पहुंची महिला फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे आप

देर रात गाड़ी भगाते देख पुलिस ने दबोचा

दहशहर खत्म होने अगले दिन कासना थाना पुलिस अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी।इसी दौरान पुलिस कर्मियों को एक सेट्रो कार बहुत तेज रफ्तार में जाती दिखी।यह देखकर पुलिस ने पहले तो कार सवारों को रुकने का इशारा किया।लेकिन जब कार नहीं रुकी।तो उन्होंने पीछा कर कार को आेवरटेक कर रोक लिया।इस दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को घायल कर दिया।जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तलाशी में बरामद किया यह सामान

पुलिस इसी जगह पर देर रात लगभग 1:30 बजे पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सेंट्रो कार घूम रहे दो बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़ हो गई पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश अनिल के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।वहीं पुलिस आरोपी बदमाश की गाड़ी की छानबीन की।इसमें कार से देशी तमंचा, कारतूस बरामद किये हैं।शुरुआती जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश अनिल पर वाहन लूट के लगभग एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं।