
Noida: नोएडा में शुक्रवार 19 जनवरी को एयर इंडिया के क्रू मेंबर की दिन दहाड़े कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सूरजमान दिल्ली के गैंगस्टर परवेश मान का भाई था। वह शुक्रवार को जिम से लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थी। नोएडा पुलिस ने शूटर धीरज मान और मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है।
तिहाड़ जेल में बंद है परवेश मान
गैंगस्टर परवेश मान फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है। वहीं परवेश मान और कपिल कल्लू के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रहा है। कपिल कल्लू गोगी गैंग से जुड़ा है। परवेश मान पर कपिल कल्लू के पिता के हत्या का आरोप है। कपिल कल्लू ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए सूरजमान को मारा है। इससे पहले उसने परवेश मान के चचेरे भाई को भी मारा था।
डर की वजह से नोएडा में शिफ्ट हो गया था सूरजमान
गैंगवार के डर से सूरजमान दिल्ली से नोएडा शिफ्ट हो गया था। उसे नोएडा ज्यादा सेफ लग रहा था । लेकिन सालों से चले आ रहे गैंगवार ने सूरजमान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सेक्टर-104 में दिया गया अंजाम
नोएडा सेक्टर 104 के मार्केट में सूरजमान के ऊपर पांच राउंड गोलियां दागी गई। मौके पर ही सूरजमान की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर थाना सेक्टर 39 पुलिस मौके पर पहुंची।
Published on:
20 Jan 2024 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

