
शस्त्र लाइसेंस लेने गया था व्यक्ति, कर दिया यह काम तो मच गई भगदड़
ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में उस समय अफरा—तफरी मच गई, जब पिस्टल से गोली चल गई। गोली चलने के बाद में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कलेक्ट्रेट में डीएम, एसडीएम समेत तमाम आॅफिसर अपने आॅफिस में लोगों की समस्या सुन रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में गोली चलने से अफसरों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई कोतवाली की पुलिस सुरक्षा के लिहाजा से कलेक्ट्रेट में तैनात कर दी गई।
लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए पहुंचा था शख्स
जानकारी के अनुसार, लाइसेंंस से रोक हटने के बाद में कलेक्ट्रेट में लोग पहुंचे रहे है। असलहा के शौकीन एक तरफ जहां शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए आवेदन कर रहे है तो लाइसेंस के नवीनीकरण कराने भी पहुंच रहे है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में असलहा विभाग में भीड़ लगी हुई थी। उसी दौरान अचानक गोली चल गई। गनीमत यह रही कि गोली को किसी को लगी नहीं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेेकिन जिस युवक के असलहा से गोली चली थी वह चुपचाप मौका पाकर निकल गया। सूचना मिलने पर सूरजपुर और कासना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस के सीनियर अफसर भी पहुंचे गए। सुरक्षा के मामले में कलेक्ट्रेट परिसर को काफी अहम माना जाता है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि मौके से गोली का खोखा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के असलहों की जांच की थी। दरअसल में लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए भी कलेक्ट्रेट में भीड़ जुट रही है। सिटी मजिस्ट्रेट गुंजा सिंह ने बताया कि गोली चलने की जांच की गई थी। लेकिन आरोपी नहीं मिला। आरोपी की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे से लाइसेंस के नवीनीकरण कराने आने वाले लोगों को अपना हथियार खाली लाना होगा।
Published on:
17 Oct 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

