9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिसाहड़ा कांड की तर्ज पर फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश

छौलस गांव में सांड की गोली मारकर की हत्या  

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. जारचा कोतवाली एरिया के छौलस गांव के एक खेत में एक सांड को गोली मार दी। सांड की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि होली पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। हालांकि पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए आस-पास के ग्रामीणों को शांत कराया। तनाव को देखते हुए छौलस गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के सीनियर अफसर भी पूरे मामले में नजर रखे हुए है।

यह भी पढ़ें: अजब-गजब: योगीराज में बीच सड़क पर पड़ी चारपाई और शुरू कर दिया हवन

एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता का मामला दर्ज कर लिया हैै। सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद में आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। उधर गो रक्षा हिंदू दल ने नामजद आरोपियोें की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं सांड का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की रिपोर्ट सैंथली गांव के सुधीर ने जारचा कोतवाली में दर्ज कराई है। सुधीर कुमार का कहना है कि शुक्रवार शाम को अपने खेत में बेसहारा गाय व सांड़ की देखरेख कर रहे थे। उसी दौरान 4 आरोपी आए थे और उन्होंने सांड पर गोली चला दी। गोली लगने से घायल हुए सांड की कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी।

होली पर एरिया मेंं सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का शक

सूचना मिलने पर आस-पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणोंं के अलावा गो रक्षा हिंदू दल के सदस्य भी मौके पर आ गए। इस दौरान लोेगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। गो रक्षा हिंदू दल के अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि पशुओं की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। होली पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!

दिखाई समझदारी

सांड की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों की माने तो ऐसे मौके पर शरारती तत्व माहौल बिगाड़ सकता था। लिहाजा पुलिस ने सैंथली और छौलस गांव के बड़े बुजुर्गों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस नामजद आरोपियों की सीडीआर के जरिए जांच में जुटी है।

गो मांस के आरोप में पहले सुलग चुका है बिसाहड़ा

यह गोवंश को लेकर पहले भी एरिया में विवाद हो चुका है। 28 सितंबर 2015 को गो मांस की अफवाह पर जारचा कोतवाली एरिया के बिसाहड़ा गांव में लोगों ने इकलाख की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उग्र लोगों ने इकलाख के बेटे दानिश के साथ में भी मारपीट की थी। इस मामले में पीड़ित परिजनों नेे 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: होली के जश्न में डूबा था परिवार, बाथरूम में आपत्तिजनक हालत में मिला डीजीएम और पत्नी का शव