11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहोशी की हालत में बुआ के यहां मिली 11वीं की छात्रा

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी छात्रा  

less than 1 minute read
Google source verification
shamli

शामली. सदर कोतवाली क्षेत्र से लापता 11वीं की छात्रा को बरामद कर लिया गया है। छात्रा घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। बेहोशी की हालत में छ़ात्रा अपनी बुआ के घर मिली है। परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी थी। बेहोशी की हालत में मिली छात्रा का मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जाहिर की है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के काबड़ौत गांव की है। ग्यारहवीं क्लास की छात्रा सरिता (बदला हुआ नाम) संदिग्ध परिस्थितयों मे देर रात घर से लापता हो गई थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को देकर लापता छात्र की बरामदगी की मांग की थी। लेकिन शनिवार की सुबह छात्रा अपनी बुआ के यहां झिंझाना थाना क्षेत्र के उन कस्बे में पहुंच गई। पीड़ित छात्रा की बुआ के मुताबिक जैसे ही छात्रा वहां पर पहुंची तो छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। बुआ ने छात्रा के परिजनों को फ़ोन कर पूरे मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और छात्रा को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं परिजनों ने ममले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बेहोशी की हालत होने की वजह से पुलिस छात्रा का बयान दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस ने बताया कि अभी छात्रा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। परिजनों ने छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप पड़ोसी गांव के युवक पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।