26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP सांसद व विधायक का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

खबर की खास बातें:— 1. गली की मेन रोड का निर्माण न होने से परेशान है लोग 2. प्रशासनिक अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार  

2 min read
Google source verification
poster

ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कस्बे की महामेधा गली में रहने वाले लोग पिछले 2 साल से गंदगी से परेशान हैं। गली की मेन रोड पर पानी भरा होने की वजह से लोगों के लिए निकलने के लिए रास्ता नहीं है। साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि लगातार अफसर और नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। उसके बाद भी उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। सुनवाई न होने पर रविवार को लोग सड़क पर उतर आए। यहां रहने वाले लोगों ने सांसद-विधायक लापता के बैनर लगाए और खोजकर लाने वाले को 501 रुपये इनाम देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेंः #UPDusKaDum यूपी के इस शहर के इन 10 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जानिए इनके बारे में

सूरजपुर कस्बे में एक महामेधा गली है। गली में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पिछले 2 साल से मेन रोड पर पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से आस—पास गंदगी के अंबार लगे हुए है। मेन रास्ता होने के बाद भी प्रशासनिक अफसरों की तरह से रोड का निर्माण नहीं कराया गया। साथ ही पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से नाली का गंदा पानी रोड पर भरा रहता है। बरसात के मौसम में निकलने के लिए रास्ता नहीं है। बरसात और नाली का पानी रोड पर जमा रहता है। जिसकी वजह से हालत अधिक खराब रहती हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी 100 पर तैनात हाेमगार्ड ने पिस्टल लेकर छाेड़ दिया बदमाश, SSP के आदेश पर एक गिरफ्तार

इस गली में रहने वाले देशराज सिंह का कहना है कि पिछले 2 साल से लगातार यह हालत बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि जनप्रनिधियों से भी रास्ते को ठीक कराने की मांग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रास्ते को ठीक कराने के लिए लोगों ने पहले हवन किया। हवन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद महेश शर्मा व विधायक तेजपाल सिंह नागर के लापता होने के बैनर लगाए और खोजकर लाने वाले को 501 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई।

लोगों का कहना है कि सांसद व विधायक चुनाव के दौरान वोट मांगने आते है। उस दौरान भी उन्हें समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन चुनाव बाद भूल जाते हैं। चुनाव के दौरान बड़े—बड़े दावे करके जाते है। गली में नाले और रास्ते का निर्माण न होने पर लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। देशराज का कहना है कि मांग मांग पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: विवाद के बाद मारपीट फायरिंग, दबंगों ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को किया लहूलुहान

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग