
ग्रेटर नोएडा। कासना की साइट-5 में डी-44 में मेंथा आयल का वेयर हाउस है। रविवार रात को इसमें भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था। इस कारण देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन आग की भयवता को देखते आस-पास के जिलों से भी गाड़ियां बुलाई गईं। आग लगने की वजह और नुकसान का अनुमान अभी तक नहीं लग पाया। आग बुझाने का काम सुबह भी जारी था।
देर रात लगी आग
कासना की साइट-5 में वी-अरोमेटिव कंपनी का वेयर हाउस है। इसमें मेंथा आयल रखा गया था। देर रात करीब 12 बजे वेयर हाउस में अचानक आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। दमकल की चार दर्जन गाड़ियाों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, मेंथा ऑयल के ड्रमों में ब्लास्ट होने लगा। इससे ड्रम आसमान मे काफी ऊपर तक उछले।
दूसरे जिले से भी मंगाई फायर ब्रिगेड
आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग को नोएडा फेज-1 नोएडा फेज-2 , सैक्टर-58, फेज -3 के अलावा गाजियाबाद से भी गाड़ियां मंगवानी पड़ी। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। एफएसओ ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। प्रारंभिक जांच में इससे करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।
Updated on:
26 Aug 2019 09:59 am
Published on:
26 Aug 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

